रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Govt)के हड़ताली कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करते हुए राज्य सरकार के मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) ने कहा कि सरकार के पास आपको पांच हजार करोड़ देने की औकात नहीं है।
उनका यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने इसी बहाने राज्य सरकार पर निशाना साध दिया है।
सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मिस्टर बंटाधार
वीडियो ट्वीट कर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Raman Singh) ने कहा कि कांग्रेस सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री खुद कह रहे हैं कि सरकार की पैसा देने की औकात नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के कुप्रबंधन ने छत्तीसगढ़ को कर्ज में डूबा कर दिवालिया बना दिया है।
सरकार के पास न तो वेतन देने का पैसा है और न ही घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए पैसा। सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मिस्टर बंटाधार हैं।
शब्दों को चयन को लेकर हुई बड़ी चूक
सिंहदेव ने डॉ रमन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि शब्दों के चयन को लेकर मुझसे बड़ी चूक हुई है। मुझे इसके लिए खेद है। छत्तीसगढ़ सरकार के लिए केंद्र सरकार का वित्तीय असहयोग अधिक खर्च करने में बाधक बना हुआ है।
केंद्र सरकार के पास आज छत्तीसगढ़ की जनता के 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक लंबित हैं। आपसे अनुरोध है कि इसके लिए राज्य की जनता के पक्ष में सहयोग करें।
मंत्री सिंहदेव ने वीडियो में कही ये बात
मंत्री टीएस सिंहदेव ने 2.20 मिनट के वीडियो में कर्मचारी नेताओं से कहा कि मैं आप लोगों की तरफ से ये बात कह रहा हूं। मैं सरकार की ओर से नहीं बोल रहा हूं। अगर आपके पास पैसा है तो आप देंगे।
मैं समझ रहा हूं कि आप क्या कह रहे हैं, लेकिन पैसा नहीं है। ये बात सही है मैं आपकी बातचीत सुन रहा था कि आपके पांच-छह हजार करोड़ रुपये बन रहे हैं, लेकिन सरकार की इतनी औकात ही नहीं है।
सरकार 40 हजार करोड़ रुपये दे रही है। जब कर्मचारी नेताओं ने कहा कि गरीब से गरीब राज्य के कर्मचारी को मिल रहा है, तो सिंहदेव ने कहा, यहां नरवा, गरवा, गोबर में अधिक हुआ है। नियमितीकरण करना होगा, वह भी खर्च होगा। मैं मुख्यमंत्री तक आपकी मांग पहुंचा दूंगा।