कम लोड फैक्टर वाले मार्गों पर नहीं चलेंगी बसें
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) ने राजधानी लखनऊ के कैसरबाग, चारबाग और आलमबाग सहित तीनों बस अड्डों से प्रदेश के अलग—अलग जिलों से सोमवार से बसों का संचालन शुरू कर दिया है। लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे से सुबह साढ़े आठ बजे पहली बस दिल्ली बार्डर के पास कौशाम्बी के लिए रवाना हुई। इस दौरान परिवहन निगम के निदेशक डॉ. राजशेखर भी मौजूद थे।
परिवहन निगम मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए 71 दिनों तक यात्रियों के लिए रोडवेज बसें बन्द रही हैं। इसके बाद आज लखनऊ के कैसरबाग, चारबाग और आलमबाग बस अड्डे से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए बसें चलायी गई हैं। इसके अलावा प्रदश के अन्य जिलों की बसें लखनऊ आना शुरू हो गई हैं।
उन्होंने बताया कि लखनऊ के चारबाग बस स्टेशन से केवल कानपुर रूट की बसें चलायी जा रही हैं। इसके आगे के जिलों को जाने के लिए यात्रियों को कानपुर के झकरकटी बस अड्डे से दूसरी बस पकड़नी पड़ेगी। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों के लिए बसें लखनऊ के कैसरबाग और आलमबाग से चलायी जा रही हैं। जबकि, लखनऊ—फैजाबाद रोड स्थित अवध बस स्टेशन से अभी बसों का संचालन नहीं किया जा रहा है।
राजधानी के कैसरबाग बस स्टेशन से बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर, गोला, हरदोई, बहराइच, गोण्डा और बलरामपुर की बसें चलायी जा रही हैं। वहीं आलमब बस टर्मिनल से रायबरेली, लालगंज, फतेहपुर, मौरावां, सुलतानपुर, आगरा, मथुरा, झांसी, बादा, हमीरपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशाम्बी, गोरखपुर, आजमगढ़ और गाजियाबाद जाने की बसें संचालित की जा रही हैं। प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए चलने वाली रोडवेज बसों में यात्री निर्धारित सीटों पर ही बैठ रहे हैं। किसी भी यात्री को खड़ा होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं है।
राजधानी के तीनों बस अड्डों पर 108 एम्बुलेंस तैनात की गई हैं। रोडवेज बसों के चालक और परिचालक मास्क और दस्ताना पहनकर बसों का संचालन कर रहे हैं। बसों में बैठने से पहले परिवहन निगम के तीनों बस अड्डों पर यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। बिना मास्क के उन्हें प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। बस अड्डों पर सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग भी की जा रही है। लम्बी दूरी की बसों में दो चालकों को तैनात किया गया है।
लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिलन सहित अन्य बस अड्डों पर यात्री सफर करने के लिए सुबह से ही पहुंच रहे हैं। लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन से पहली साधारण बस संख्या यूपी 33 एटी5451 में करीब 45 लोग सवार हुए थे। बसों में सवार होने वाले यात्रियों को परिचालक पंकज शर्मा ने सेनेटाइज किया था। कैसरबाग बस स्टेशन पर सुबह से यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। सबसे अधिक यात्री बहराइच और बरेली के यहां पहुंचे। बसों में रास्ते में चढ़ने वाले यात्रियों को सेनेटाइज किया गया।
परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डॉ. राजशेखर ने कहा कि बिना मास्क लगाये किसी भी यात्री को बस में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। बसों में जितनी सीटें होंगी, उतने यात्री बैठेंगे। साधारण बसों के साथ दिल्ली बार्डर, गोरखपुर और बहराइच रूट की एसी बसें भी चलायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि रोडवेज बसों में ऑनलाइन टिकटों की बिक्री एक दो दिन में शुरू हो जायेगी। इसके अलावा 60 प्रतिशत से कम लोड फैक्टर वाले मार्गों पर अभी बसें नहीं चलायी जायेंगी।