मेरठ। सड़क पर नियमों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है, ऐसा करने पर उन्हें नियमों के तहत दण्ड भी भुगताना होता है। ऐसा ही एक मामला मेरठ में सामने आया, जहां चेकिंग के दौरान जब बाइक सवार ने कागज नहीं दिखाए तो उसका एक लाख का चालान कट गया।
चालान की रकम देखकर उसके होश उड़ गए। मामला गंगानगर क्षेत्र का है, जहां ड्यूटी पर तैनात कर्मी ने बाइक सवार से कागज दिखाने के लिए कहा। उसके पास कागज होने की स्थिति में चालान काट दिया गया। यहां तक मामला सामान्य लग रहा था, जब बाइक सवार ने चालान की रकम देखी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
एक लाख भरने की बात चालान में कही गई थी। हालांकि बाद में पता चला कि पुलिसकर्मी द्वारा 10 हजार का चालान काटा जा रहा था, गलती से एक जीरो अधिक लिख जाने से बाइक सवार को एक लाख का चालान मिल गया।
पुलिस कर्मी द्वारा बताया गया कि चालान की रकम कोर्ट में जाकर सही करवाई जा सकती है, इशके लिए वाहन स्वामी को निर्धारित प्रक्रिया से गुजरना होगा। दूसरी तरफ एक लाख का चालान कटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।