नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मंत्री आज जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत PM जय सेहत योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों को पांच लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस कवर मिलेगा। कार्यक्रम में लाभार्थियों को ई गोल्डन कार्ड भी दिए गए। जम्मू की प्रियंका संधू को पहला कार्ड मिला।
इसके बाद मोदी ने योजना का फायदा लेने वालों से बात की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए इस प्रोग्राम में गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा भी शामिल हैं।
जम्मू के रमेश लाल पहले व्यक्ति बने, जिन्हें इस योजना का फायदा मिलेगा। उन्हें कैंसर है। उनका कहना है कि मेरे परिवार के सभी 5 सदस्यों के पास आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड है। हम इस योजना के लिए पीएम मोदी के शुक्रगुजार हैं। अगर मेरे पास कार्ड नहीं होता तो मेरे लिए कैंसर का इलाज करवाना मुश्किल हो जाता।