जय हे 2.0 रिलीज, आशा भोंसले, कुमार शानू समेत 75 सिंगरों ने दी शानदार प्रस्तुति

नई दिल्ली। भारत आजादी के 75वां साल खूब धूमधाम से मना रहा है। हर बार की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विदेशी मेहमान शिरकत करेंगे। इस खास मौके पर अफ्रीकी-अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन को स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। वहीं भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष के अवसर पर 75 प्रमुख गायक और संगीतकार कविता प्रस्तुत करने के लिए एक साथ आए हैं।

राष्ट्रीय गान जय हे 2.0 को हर्षवर्धन नेवतिया द्वारा प्रस्तुत किया गया है। इस गान को देशभर के 75 गायकों ने अपनी बेहतरीन आवाज दी है। गाने के माध्यम से देश के वीर सपूतों और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई है। सिर्फ इतना ही नहीं राष्ट्रीय गान जय हे 2.0 में भारत भाग्य विधाता गीत के पांचों श्लोकों को भी शामिल किया गया है।

जया हे 2.0 के सॉन्ग लॉन्च में अंबुजा नेवतिया के चेयरमैन हर्षवर्धन नेवतिया, अनुपम रॉय, सोमलता आचार्य चौधरी, रूपम इस्लाम, सौरेंड्रो मलिक और सौम्यजीत दास ने शिरकत की। भारत भाग्य विधाता गीत 1911 में रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखा गया था और इसमें पांच श्लोक शामिल हैं। 1950 के दशक में केवल पहले श्लोक को राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया था। ऐसा गाने की अवधि को एक मिनट से कम रखने के लिए किया गया था।

सिंगर उषा उथुप ने जया हे 2.0 के गीत लॉन्च पर कहा कि मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं और मुझे गर्व है कि मैं उस वर्ष पैदा हई जब भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी। 75 गायकों और संगीतकारों के साथ इस परियोजना का हिस्सा बनना स्वतंत्रता के 75 वर्ष का जश्न मनाने के लिए एक बहुत बड़ा सम्मान था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here