नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस दौरान एक सवाल विराट को पसंद नहीं आया और उन्होंने जवाब में कहा कि सवाल में कुछ लॉजिक होना चाहिए। दरअसल जर्नलिस्ट ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में आर अश्विन की वापसी को लेकर सवाल किया, जो विराट को कुछ खास पसंद नहीं आया।
अश्विन टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, लेकिन 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद लिमिटेड ओवर फॉर्मैट से दूर हैं। उन्होंने हाल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। अश्विन गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टेस्ट टीम में अहम योगदान दे रहे हैं।
विराट से जब पूछा गया कि क्या आर अश्विन लिमिटेड ओवर फॉर्मैट के लिए टीम में वापसी करेंगे, तो इस पर उन्होंने जवाब में कहा, ‘वॉशिंगटन सुंदर हमारे लिए शानदार काम कर रहे हैं और एक जैसे दो खिलाड़ी टीम में रखना बहुत मुश्किल है, जब तक कि वॉशिंगटन सुंदर का सीजन एकदम खराब ना जाए (जो मुमकिन नहीं है) आपके सवालों में कुछ लॉजिक भी होना चाहिए। सवाल पूछना आसान है।’
इसके अलावा विराट टीम में भुवनेश्वर कुमार की वापसी से भी काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘उनको टीम में वापस देखकर अच्छा लग रहा है। वह भारत की जीत में अपना योगदान देने के लिए बेताब हैं। उम्मीद करता हूं कि वह यहां से और मजबूत होंगे।’