बरेली। ज्ञानवापी प्रकरण में फैसला देने वाले जज रवि कुमार दिवाकर की सुरक्षा गायब हो गई। जज बरेली में एडीएम कम्पाउंड में बने सरकारी आवास में रह रहे हैं। यहां उनके आवास की सुरक्षा में जो दो सिपाही लगे थे, वह बिना बताए गायब हो गए। पूरे मामले में जज रवि कुमार दिवाकर ने बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक को इस सम्बंध् में एक पत्र लिखा है। पुलिस अफसरों ने इस पर कुछ भी बोलने से चुप्पी साध ली।
बुलाने पर भी नहीं पहुंचे दोनों सिपाही
जज रवि कुमार दिवाकर की तरफ से जो पत्र पुलिस अधिकारी को लिखा गया है, उसमें बताया गया है कि 11 दिसंबर को जज अपने गृह जनपद लखनऊ में गये थे। यहां जज के घर की सुरक्षा में तैनात सचिन और विकास तैनात थे। लेकिन दोनों सिपाही बिना बताए गायब हो गये। शाम को जब दोनों सिपाही आवास पर नहीं थे, तो उन्हें बुलाया गया तो पता चला कि दोनों सिपाही ड्यूटी पर है ही नहीं।
इससे पहले भी दोनों सिपाही लंबे समय तक मोबाइल पर बातों में लगे रहते थे। जो ड्यूटी के प्रति लापरवाही करते रहे हैं। पूर्व में इस सम्बंध में आईजी बरेली को शिकायत की गई थी।
हाईकोर्ट से मिली हुई है सुरक्षा
जज रवि कुमार दिवाकर का पूर्व में वाराणसी से बरेली ट्रांसफर हुआ। हाईकोर्ट के आदेश पर उन्हें सुरक्षा मिली हुई है। जहां जज और उनके परिवार को समुचित सुरक्षा और आवास परिसर की सुरक्षा के आदेश हैं, लेकिन पुलिस यहां अनदेखी कर रही है। इसे बहुत ही चिंताजनक माना गया है, लेकिन इस और प्रशासन और पुलिस अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।