झोंपडी की राख से प्रधान का झुलसा शव बरामद, सीओ बोले- दुर्घटना हुई यह कहना अभी मुश्किल

आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक गांव के प्रधान की हत्या कर दी गई। सुबह उनका झुलसा शव गांव के एक अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति की झोपड़ी की राख में पड़ा मिला। परिजन साजिशन झोपड़ी में आग लगाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

शाम चार बजे घर से निकला था प्रधान
यह पूरा मामला एत्मादपुर के रसूलपुर गांव का है। यहां 48 साल के हरिकिशन वर्तमान में प्रधान थे। बेटी रचना के अनुसार दिन में गांव के प्रमोद और एक अन्य युवक आए थे और पिता जी के साथ शराब पी थी। इसके बाद पिता जी सो गए थे और फिर चार बजे शाम को वो घर से ही नहा धोकर निकले लेकिन फिर घर नहीं आए। सुबह पास के एक झोपड़ी में उनका जलता हुआ शव मिला है। जिस झोपड़े में शव मिला है वो भी जलकर राख हो गया है। अधजले कपड़ों से शिनाख्त की गई है।

ग्राम प्रधान के बेटे अनूप का कहना है कि रसीद खां की झोपड़ी में रात में कोई नहीं रहता था। इसमें ऐसी कोई वस्तु भी नहीं रखी थी कि खुद-ब-खुद आग लग जाए। उनके पिता झोपड़ी में कैसे पहुंचे, यह जांच का विषय है। आशंका है कि, हत्या करके हादसा दिखाने के लिए झोपड़ी में आग लगाई हो। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में सीओ एत्मादपुर अतुल सोनकर ने फोन पर बताया है कि प्रधान शराब के नशे में दुर्घटना का शिकार हुए हैं या उनके साथ कुछ गलत हुआ है यह अभी कहना मुश्किल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here