टीवी के मशहूर अभिनेता राजेश कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं। राजेश कुमार फिलहाल घर में क्वारंटाइन है। राजेश कुमार ने कुछ दिन पहले ही टीवी शो ‘एक्सक्यूज मी मैंडम’ की शूटिंग शुरू की थी।
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद राजेश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि वह होम क्वारंटाइन में हैं और इलाज चल रहा है। साथ ही उन्होंने फैंस के प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया।
राजेश कुमार शो ‘एक्सक्यूज मी मैंडम’ में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और अभिनेत्री नायरा बनर्जी उनकी बॉस की भूमिका में हैं। इसी शो में राजेश कुमार की पत्नी का किरदार अभिनेत्री सुचेता खन्ना निभा रही हैं।
राजेश कुमार टीवी के पॉपुलर कलाकार हैं। उन्होंने बा बहू बेबी, मिस्टर एंड मिसेज शर्मा इलाहाबाद वाले, साराभाई वर्सेज साराभाई, खिचड़ी, प्रीतम प्यारे और वो, नीली छतरी वाले, बड़ी दूर से आए हैं और शरारत जैसे हिट टीवी शो में काम किया है। छोटे पर्दे की दुनिया में राजेश कुमार को रोसेश के किरदार से ज्यादा जाना जाता है। उन्होंने साराभाई वर्सेज साराभाई में रोसेश का किरदार निभाया था।
Advertisement