टेलीग्राम : अब मैसेज को ऑटो डिलीट कर पाएंगे यूजर्स, एक ग्रुप में 2 लाख मेंबर्स

वॉट्सऐप पॉलिसी कॉन्ट्रोवर्सी के बाद तेजी से हाईलाइट हुआ टेलीग्राम ऐप अब वॉट्सऐप को टक्कर देने के लिए लगातार नए फीचर्स लेकर आ रहा है। कंपनी ने ऐप के नए अपडेट में कई एडवांस फीचर जोड़े हैं। इसमें ऑटो डिलीट मैसेज, होम विजेट्स और ग्रुप में अनलिमिटेड मेंबर्स जोड़ना शामिल हैं। इन सभी फीचर्स के लिए यूजर को अपना टेलीग्राम ऐप अपडेट करना होगा। आइए इन सभी फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं।

1. ऑटो डिलीट मैसेज फीचर
टेलीग्राम ने बताया कि ऑटो डिलीट फीचर की मदद से किसी भी समय पर एक कन्वर्सेशन में सभी मेंबर्स के लिए मैसेज को पूरी तरह डिलीट कर सकेंगे। प्लेटफॉर्म पर यूजर्स मैसेज भेजने से पहले 24 घंटे या 7 दिनों का टाइमर लगा सकेंगे।

ऐसे करें इस्तेमाल

  • इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को चैट के टॉप पर दायीं तरफ, क्लियर हिस्ट्री ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। फिर टाइम ड्यूरेशन सिलेक्ट करना होगा।
  • वहीं, iOS यूजर्स मैसेज को टैप और होल्ड रखें, फिर सिलेक्ट पर टैप करें। अब चैट के टॉप में बायीं तरफ, क्लियर चैट पर टैप करना है। इसके बाद ऑटो डिलीट को इनेबल करके ड्यूरेशन सिलेक्ट कर सकते हैं।

2. अनलिमिटेड ग्रुप मेंबर्स
ऐप ने ग्रुप में मेंबर की संख्या बढ़ाकर 200,000 कर दी है। अब किसी टेलीग्राम ग्रुप में 200,000 मेंबर्स हो सकते है। जिनके साथ आप मैसेज, फोटो, वीडियो, स्टिकर्स शेयर कर सकते है।

3. होम स्क्रीन विजेट
टेलीग्राम को आसानी से ऐक्सिस करने के लिए यूजर्स के लिए एक होम स्क्रीन विजेट बनाया जा रहा है। जिसमें चैट विजेट हाल में ही हुए चैट को दिखाता है। जबकि शॉर्टकट विजेट सिर्फ नाम और प्रोफाइल फोटो को दिखाता है।

4. स्पैम रिपोर्ट करना हुआ आसान
टेलीग्राम अब यूजर्स को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर स्पैम और फेक लोगों की रिपोर्ट करना आसान बना देगा। ऐप हर महीने लाखों यूजर्स के रिपोर्ट को प्रोसेस करता है, ताकि प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग ना हो। इसको और सटीक बनाने के लिए स्पेसिफिक मैसेज को रिपोर्ट किया जा सकता है। रिपोर्ट में यूजर अपने कमेंट भी जोड़ सकता है।

5. ग्रुप लिंक लिमिटेड टाइम के साथ
टेलीग्राम ऐसे ग्रुप लिंक्स पर काम कर रहा है, जो लिमिटेड टाइम ड्यूरेशन के साथ आएं। कोई भी इनवाइट लिंक को स्कैनबल QR कोड में बदला जा सकता है। आप ये भी देख सकते है कि कौन सा यूजर्स किस इनवाइट लिंक से और कहां से आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here