टॉप 10 कंपनियों में 9 का बाजार पूंजीकरण बढ़ा 3 लाख करोड़ रुपये

नई दिल्‍ली। कोरोना काल में देश की 10 सबसे बड़ी सूचीबद्ध कंपनियों में 9 के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते 3,01,145.46 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इसकी वजह शेयर बाजार में तेजी के रुझानों और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयर चढ़ने के कारण हुआ है। बीते हफ्ते बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1,812.44 अंक या 4.68 फीसदी बढ़ा।

सेंसेक्‍स की 10 बड़ी कंपनियों में टीसीएस को सबसे ज्‍यादा फायदा हुआ, जिसका बाजार पूंजीकरण 1,09,644.68 करोड़ रुपये बढ़कर 10,56,277.53 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 69,952.08 करोड़ रुपये बढ़कर 6,78,991.98 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान इंफोसिस ने अपने बाजार पूंजीकरण में 38,270.81 करोड़ रुपये जोड़े। वहीं, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 30,052.75 करोड़ रुपये बढ़कर 3,51,483.41 करोड़ रुपये हो गया।

बीते हफ्ते आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी बढ़ोतरी हुई। इसके विपरीत, भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 3,928 करोड़ रुपये घटकर 2,31,943.02 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, शीर्ष 10 कंपनियों में सबसे अधिक बाजार पूंजीकरण आरआईएल का है, जिसके बाद टीसीएस का स्थान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here