ट्रिपल मर्डर:प्रयागराज में तैनात सिपाही समेत मां और बहन की हत्या

बांदा। जिले में शुक्रवार देर रात एक ही परिवार के तीन लोगों की लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि चचेरे भाइयों में आपस में मामूली विवाद के बाद बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष के लोगों ने हमला कर एक पुलिस कांस्टेबल, उसकी मां और उसकी बहन की हत्या कर दी।

वारदात की सूचना पर आईजी के. सत्यनारायण, डीएम आनंद कुमार व एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। वहीं, मामले में पुलिस ने अभी तक तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है।

चचेरे भाइयों पर है हत्या का आरोप
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के चमरौडी इलाके का है। देर रात बांदा निवासी प्रयागराज में तैनात कांस्टेबल अभिजीत वर्मा, उसकी मां रमावती और उसकी बहन निशा वर्मा की उसके ही चचेरे भाइयों ने हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, लगभग आधी रात को अभिजीत के परिवार के सदस्यों और उसके चचेरे भाई शिवपूजन से जूठे चावल फेंकने को लेकर कहासुनी होने लगी।

इसी दौरान उसके चचेरे भाइयों ने अचानक लाठी, डंडों और धारदार हथियार से अभिजीत, उनकी मां और बहन पर हमला कर दिया। शिवपूजन ने अपने रिश्तेदारों के साथ घर के अंदर घुसकर तीनों की हत्या कर दी। वारदात के बाद सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए।

मृतक कांस्टेबल की बहन को गाली देने को लेकर हुआ था विवाद
मृत कांस्टेबल अभिजीत के साथी दिलीप ने बताया कि अभिजीत के चचेरे भाइयों ने शुक्रवार को उसके घर की तरफ जूठा चावल फेंक दिया था। इस बात को लेकर जब अभिजीत की बहन ने ऐसा करने से मना किया तो उसके चचेरे भाई शिवपूजन ने गाली गलौज की थी।

इस बात की जानकारी जब अभिजीत को हुई तो उसने शिवपूजन को डांटा और चौकी में भी मामले की शिकायत की। इसी बात को लेकर आरोपियों ने अभिजीत के परिवार पर हमला कर दिया। दिलीप ने बताया कि जब मैंने बीच-बचाव किया तो हमलावरों ने मुझे भी लाठी डंडों से पीट दिया।

पुलिस का है कहना
एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के चमरौडी मोहल्ले में देर रात परिवार के चचेरे भाइयों में झगड़ा हो गया था। मृतकों में पुलिस कांस्टेबल, उसकी मां और बहन शामिल है। मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही बाकी आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here