अगर आपकी कोई चीज खो गई है तो परेशान ना हों। सैमसंग का स्मार्ट गैजेट आपके काफी काम आ सकता है। सैमसंग ने अपना गैलेक्सी स्मार्टटैग प्लस डिवाइस (SmartTag+) लॉन्च किया है। ये एक तरह का ट्रैकर है जो खोई हुई चीज ढूंढने में मदद करता है।
नई टेक्नोलॉजी से खोजता है चीजें
ये डिवाइस ब्लूटूथ लो एनर्जी (BLE) और अल्ट्रा वाइड बैंड (UWB) टेक्नोलॉजी से लैस है। दरअसल, गैलेक्सी स्मार्टटैग प्लस पहले से मौजूद डिवाइस का एडवांस वर्जन है। कंपनी का कहना है कि ये ट्रैकर किसी चीज को ढूंढने में आग्युमेंटेड रियलिटी (AR) का इस्तेमाल करता है।
सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टटैग प्लस की कीमत
सैमसंग के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, गैलेक्सी स्मार्टटैग प्लस की सिंगल यूनिट की कीमत 39.99 डॉलर (करीब 3,000 रुपए) और दो यूनिट की कीमत 64.99 डॉलर (करीब 4,800 रुपए) होगी। इसकी बिक्री 16 अप्रैल से शुरू होगी। सबसे पहले इसकी बिक्री अमेरिका में की जाएगी। अन्य देशों में बिक्री को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, स्मार्टटैग का पुराना वैरिएंट अमेजन इंडिया पर मौजूद है।
ऐसे काम करता है सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टटैग प्लस
- सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टटैग की तुलना में स्मार्टटैग प्लस में ब्लूटूथ लो एनर्जी 5.0 (BLE) टेक्नोलॉजी और अल्ट्रा वाइड बैंड (UWB) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ये ज्यादा सटीक तरीके से किसी लापता चीज को खोजता है। टैग को बैकपैक या की-चेन जैसे आइटम से जोड़ा जा सकता है। सैमसंग के अनुसार, गैलेक्सी स्मार्टटैग प्लस में 120 मीटर तक की ब्लूटूथ रेंज है।
- गैलेक्सी स्मार्टटैग प्लस डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी के उन सभी स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट हो जाता है जिनमें एंड्रॉयड 8.0 या उससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम होता है। फोन में मिनिमम 2GB रैम होना जरूरी है। इतनी रैम स्मार्टथिंग्स ऐप के लिए जरूरी है। इसी ऐप की मदद से ट्रैकर डिवाइस तक पहुंचने में मदद करता है। इसके अलावा, डिवाइस स्मार्टफोन के कैमरे का उपयोग कर AR टेक्नोलॉजी की मदद से लापता आइटम तक पहुंचने में गाइड करता है।
सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टटैग प्लस की खासियत
- कंपनी का कहना है कि एआर फाइंडर आपको गैलेक्सी S21+ या S21 अल्ट्रा जैसे स्मार्टफोन पर ईजी-टू-फॉलो इंटरफेस के साथ गाइड करता है। इसमें यूजर्स को पता चलता है कि वो स्मार्टटैग प्लस से कितनी दूर हैं। फोन उन्हें सही डायरेक्शन दिखाता है। आप जैसे-जैसे डिवाइस की लोकेशन के पास जाते हैं फोन का सर्चिंग साउंड तेज होने लगता है।
- गैलेक्सी स्मार्टटैग प्लस की मदद से यूजर सैमसंग के स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल कर सकता है। उदाहरण के लिए, यदि आप जल्दबाजी में घर का एसी बंद करना भूल गए तब आप स्मार्टटैग प्लस की मदद से उसे बंद कर पाएंगे। इसके अलावा, सैमसंग स्मार्टथिंग्स ऐप यूजर को टैग बटन दबाए रखने पर अलग-अलग फंक्शन सिलेक्ट करने की अनुमति देता है।