ठग ने फोन कर कहा- सस्ता लोन लेने पर 2 हजार रुपए में कॉलगर्ल मुहैय्या करा दूंगा

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम लोगों को 2 फीसदी ब्याज पर लोन देने के फोन आ रहे हैं। यहीं नहीं कॉलर ने एक समाजसेवी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की बात कहते हुए दो हजार रुपए में कॉलगर्ल और कॉलेज गर्ल मुहैय्या कराने का भी झांसा दिया। लेकिन समाजसेवी को समय रहते ठगी गिरोह की मंशा पर शक हो गया। उन्होंने अज्ञात ठगों पर केस दर्ज कराया है। अब पुलिस के सामने चुनौती है कि वह इन ऑनलाइन ठगों को पकड़ पाती है या नहीं।

समाजसेवी ने बताई अपनी पीड़ा

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रहने वाले समाजसेवी सत्य प्रकाश रेशु ने बताया कि उन्हें कई दिनों से गुमनाम नंबर से कॉल आ रहा था। कॉलर ने उन्हें प्रधामंत्री और मुख्यमंत्री योजना के नाम पर दो फीसदी ब्याज पर लोन दिलाने की बात कही। इसका मैसेज भी आया। इसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की बात कहकर कॉलर ने 2 हजार रुपए में कॉल गर्ल और कॉलेज गर्ल उपलब्ध कराने की बात कही।

परेशान होकर समाजसेवी ने पीएमओ कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय सहित मुजफ्फरनगर के अधिकारियों को इस गैंग के खिलाफ शिकायत की है। सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जल्द प्रकरण का खुलासा होगा

सीओ सिटी राजेश द्विवेदी ने बताया कि यह साइबर ठगों का मामला लगता है। समाजसेवी की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही इस प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here