डबल मर्डर केस में युवतियों के शवों का नहीं हुआ पोस्टमार्टम, शिनाख्त के प्रयास जारी

DJLI`YSF³FF IZY ¦FFÔ½F ªF¦F³F´F¼SF IZY ªFÔ¦F»FFZÔ ¸FZÔ d¸F»FZ ¹F¼½Fd°F¹FFZÔ IZY VF½F IZY ¶FFQ ªFFÔ¨F IYS°Fe OFG¦F À¢½FF¹FO IYe MXe¸FÜ ªFF¦FS¯F

शामली। जनपद क्षेत्र के गांव जगनपुरा में हुए डबल मर्डर केस में खाकी किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। शवों के मिलने के करीब 23 घंटे बाद भी पुलिस की चारों टीमों के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लग सके हैं। शवों की शिनाख्त नहीं होने के कारण अभी तक पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास व घटनाक्रम में शामिल आरोपितों की तलाश में जुटी हुई हैं। जगनपुर गांव के जंगल से बुधवार देर शाम ईंख के खेत से दो शव बरामद हुए थे। शव 20-25 वर्ष की लड़कियों के बताए जा रहे हैं। हत्या के बाद दोनों शवों को रस्सियों से बांधकर ईंख के खेेत में फेंका गया था। उनके सिर और गले पर चोट के गंभीर घाव मिले हैं। पुलिस ने शवों की शिनाख्त नहीं होने पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

 एसपी विनीत जायसवाल ने शवों की शिनाख्त और घटनाक्रम के राजफाश के लिए चार अलग-अलग टीमों का गठन किया था। गुरुवार को शवों के मिलने के लगभग 23 घंटे बाद भी पुलिस की टीमें किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी हैं। घटनास्थल के आसपास क्षेत्र में पुलिस टीमों को लगाया गया है। लेकिन, अभी तक भी कोई अहम सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। उधर आज भी दोनों शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। पुलिस शिनाख्त भी नहीं करा पाई है। शिनाख्त के लिए पुलिस दूसरे जनपदों और पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी संपर्क कर रही है।
 सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि शवों का अभी पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। शवों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। चार टीमें क्षेत्र में लगी हुई है। कोई महत्वपूर्ण सुराग अभी हाथ नहीं लगा है। उम्मीद है जल्द ही वर्क आउट कर लेंगे। सीओ ने यह भी बताया कि अभी इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

 डाॅग स्क्वाड ने की जांच, नहीं मिली सफलता
 गुरूवार शाम को डाॅग स्क्वाड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची जहां पर टीम द्वारा जांच की गई। लगभग एक घंटे तक टीम घटनास्थल पर रही। बताया कि ईंख के खेत में पानी भरा होने के कारण टीम को समस्या का सामना करना पड़ा, इसी वजह से टीम को कोई सफलता नहीं मिली, जिसके बाद टीम बैरंग लौट गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here