डिप्टी CM बोले- ये रिजल्ट नहीं, सिर्फ अंकतालिका वितरण, जो छात्र रिजल्ट में सुधार करना चाहेंगे…

मुरादाबाद। प्रदेश के डिप्टी CM डॉ. दिनेश शर्मा ने शनिवार को मुरादाबाद में कहा कि UP बोर्ड के 100 साल के इतिहास में पहली बार बगैर परीक्षा हुए परिणाम जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा परिणाम नहीं है बल्कि अंक तालिका वितरण है। जिसे पिछली परीक्षाओं में मिले अंकों के आधार पर तैयार किया गया है। डिप्टी CM ने कहा इसके बाद भी जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट को सुधारने के लिए परीक्षा में बैठना चाहेंगे उन्हें रिजल्ट को इप्रूव करने के लिए अवसर दिया जाएगा। जिन्होंने बोर्ड परीक्षा की फीस जमा कर दी है। उनसे दोबारा फीस नहीं ली जाएगी।

विवि में ऑफ लाइल पढ़ाई पर फैसला जल्द

डिप्टी CM ने कहा कि विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं हो रही हैं। इन्हें 17 अगस्त तक खत्म करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार विश्वविद्यालयों में ऑफ लाइन एजुकेशन शुरू करने के बारे में जल्द फैसला लेगी। स्कूलों को खोलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, इसमें वैज्ञानिकों द्वारा दी गई चेतावनियों का आंकलन करके फैसला लिया जाएगा। बच्चों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है।

UP में न हैदराबाद मॉडल चलेगा न बंगाल मॉडल

TMU में दीक्षांत समारोह के बाद प्रेस वार्ता में डिप्टी CM ने कहा कि यूपी में न तो हैदराबाद मॉडल चलेगा और न ही बंगाल का मॉडल। यहां सिर्फ योगी मॉडल चलेगा। डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि बंगाल में सरेआर महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। युवाओं की हत्या की जा रही है और उनके घर जलाए जा रहे हैं। औवेसी के दौरे को उन्होंने पॉलिटिकल टूर बताया।

बसपा के सम्मलेन को बताया पश्चाताप सम्मेलन

बसपा के ब्राहम्मण सम्मेलन को डिप्टी CM ने पश्चाताप सम्मेलन करार दिया। बोले, जिन दलों ने अपनी सरकारों में जिन जातियों के साथ अन्याय किया आज वो उनके सम्मेलन कर रहे हैं। यह प्रेम नहीं पश्चाताप है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग मोदी और योगी के विकासवाद और सेवा का सामना नहीं कर पा रहे हैं, वो प्रदेश जातिवाद और संप्रदायवाद में झोंकना चाहते हैं। लेकिन उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।

विकास दुबे पर बोले – अपराधियों की जात नहीं होती

विकास दुबे पर उठे सवाल पर डिप्टी CM ने कहा कि जिस अपराधी ने इसी जाति के दसों लोगों को मारा। उसका नाम लेकर कुछ सियासी दल राजनीति कर रहे हैं। बोले, यदि कोई पुलिस पर हमला करेगा तो उसे आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की कोई जाति धर्म नहीं होता। अपराधी सिर्फ अपराधी होता है।

जब लोग मर रहे थे तब कहां थे सम्मेलन करने वाले

डिप्टी CM ने कहा कि जिस समय कोविड की वजह से लोग मर रहे थे तब विरोधी दल सिर्फ राजनीति कर रहे थे। उन्होंने सवाल पूछा कि उस समय ये ब्राहम्मण सम्मेलन और साइकिल यात्रा करने वाले आखिर कहां गए थे। उन्होंने कहा कि विरोधी दलों ने पहले वैक्सीन का विरोध किया, इसे BJP की वैक्सीन बताया। इसके बाद खुद और अपने परिजनों को वैक्सीन लगवा ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here