लॉस एंजेल्स। कांग्रेस में डेमोक्रेट बहुल प्रतिनिधि सभा में स्पीकर नैंसी पेलोसी ने मंगलवार को तीन खरब डालर की ‘कोविड -19 प्रोत्साहन राशि’ दिए जाने संबंधी एक प्रस्ताव प्रेषित किया है। इस प्रस्ताव को ‘हीरो एक्ट’ का नाम दिया गया है और कहा गया है कि यह प्रोत्साहन राशि अब तक की सभी आर्थिक सहायता में सब से बड़ी सहायता होगी। इस प्रोत्साहन राशि में से एक एक किश्त और लोगों को दी जा सकेगी। इस में छह हज़ार डालर प्रति वर्ष कमाने वाले को भी चेक भुगतान किया जा सकेगा। यह प्रस्ताव सीनेट में जाएगा, जिस पर रिपब्लिकन बहुल सदस्यों ने अभी से एतराज़ करना शुरू कर दिया है।
डेमोक्रेटिक प्रस्ताव में एक खरब डालर की राशि सभी पच्चास राज्यों, स्थानीय निकायों और आदिवासी क्षेत्रों की चुनी हुई संस्थाओं को दी जाएगी। उन्होंने कहा है कि राज्य और स्थानीय निकायों को राजस्व प्राप्ति नहीं होने से उनके सम्मुख प्रशासनिक कार्यों को चलाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। डेमोक्रेट का कथन है कि इसमें से दो सौ अरब डालर का एक हीरो फ़ंड बनाया जाएगा। इस फ़ंड राशि आवश्यक कार्यों में जुटे कोरोना यौद्धाओं में वितरित की जाएगी।
इसके अलावा कुछ राशि चुनावी सुरक्षा तथा जनमत संग्रह के लिए भी रखी जाने का प्रावधान है, ताकि फ़ंड की कमी के कारण उनमें रुकावट नहीं आने पाए। इस प्रस्ताव में उन मकान मालिकों, किराए दारों को भी क़रीब पौने दो अरब डालर की धन राशि दिए जाने का प्रावधान है, जो अपनी मोर्टगेज राशि अथवा किराया राशि नहीं दे पा रहे हैं। इसके अलावा कोरोना संक्रमित मरीज़ों को भी दिए जाने का प्रावधान है।