डे-नाइट टेस्ट का दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम: भारत 29 रन से पीछे

एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट का दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। स्टंप्स तक भारत ने दूसरी पारी में 128 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी नॉटआउट लौटे। टीम अब भी 29 रन से पीछे हैं। ऑस्ट्रेलिया से पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट लिए।

Advertisement

शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने 86/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। मार्नस लाबुशेन ने 64 और ट्रैविस हेड ने 140 रन बना दिए। टीम ने 337 रन बनाए और पहली पारी में 157 रन की बढ़त ली। भारत से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट लिए।

दूसरे दिन के स्टंप्स तक भारत ने 128 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। ऋषभ पंत 28 और नीतीश कुमार रेड्डी 15 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। भारत से रोहित शर्मा 6, केएल राहुल 7, विराट कोहली 11, यशस्वी जायसवाल 24 और शुभमन गिल 28 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया से पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट लिए, एक सफलता मिचेल स्टार्क को भी मिली।

21वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया। रोहित ने 15 बॉल पर 6 रन बनाए। उनकी पारी में 1 चौका शामिल रहा, वह पहली पारी में 3 ही रन बना सके थे।

शुभमन गिल कुछ देर टिके हुए थे, लेकिन 18वें ओवर में उन्हें मिचेल स्टार्क ने बोल्ड कर दिया। शुभमन ने 30 बॉल पर 28 रन बनाए। उनकी पारी में 3 चौके शामिल रहे।

विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें स्कॉट बोलैंड ने विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। कोहली एक ही चौका लगा सके, उन्होंने पहली पारी में 7 रन बनाए थे। 10वें ओवर में शुभमन गिल ने पैट कमिंस के खिलाफ कवर ड्राइव पर चौका लगाया। इसी के साथ टीम की फिफ्टी पूरी हो गई। शुभमन के साथ विराट कोहली भी पिच पर मौजूद रहे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ​​​​मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here