डॉक्टर बोले- ओमिक्रॉन केवल हल्का संक्रमण देगा, यह कहना जल्दबाजी

वाशिंगटन। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए मामले एक दिन में दोगुने हो गए हैं। यहां के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिसीसेज ने बताया कि पिछले 24 घंटे में वहां 8,561 मामले दर्ज किए गए, जबकि उससे 24 घंटे पहले सिर्फ 4,373 मामले सामने आए थे। इसके बाद सरकार पर दबाव बढ़ गया है कि वह बिना वैक्सीन वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाए, ताकि एक तय संख्या से ज्यादा अनवैक्सीनेटिड लोग एक जगह जमा न हो पाएं।

वहीं, दक्षिण अफ्रीकी साइंटिस्ट्स ने चेताया है कि अभी से यह मान लेना जल्दबाजी होगा कि ओमिक्रॉन हल्की बीमारी देगा। साइंटिस्ट्स ने कहा कि फिलहाल ओमिक्रॉन के असली प्रभाव की सही जानकारी देना मुश्किल है। अभी ज्यादातर युवा आबादी इससे संक्रमित हो रही है, जो वायरस से लड़ने में सक्षम हैं। ऐसे में यह बड़े लोगों, बच्चों और बीमार लोगों पर क्या असर डालेगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

दुनिया में कोरोना से जुड़े अन्य अपडेट्स…

UN प्रमुख ने कहा- ट्रैवल बैन से कोरोना नहीं रुकने वाला
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटरेस ने दुनियाभर में लागू किए जा रहे ट्रैवल बैन को गलत और अप्रभावी बताया है। उन्होंने कहा है कि नया कोरोना वैरिएंट सामने आने पर कुछ देशों और क्षेत्रों को टार्गेट किया जा रहा है।

यात्रियों के लिए टेस्टिंग की सुविधा बढ़ाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा वायरस जिसकी कोई सीमा नहीं है, उसे आप यात्रा प्रतिबंधों से नहीं रोक सकते। अफ्रीका में पिछले हफ्ते ओमिक्रॉन का वैरिएंट रिपोर्ट किया गया थाा, जिसके बाद एक दर्जन से ज्यादा देशों ने दक्षिण अफ्रीकी देशों पर ट्रैवल बैन लगा दिया है।

अमेरिका भी ओमिक्रॉन की चपेट में, कैलिफोर्निया में मिला पहला मामला
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की चपेट में अमेरिका भी आ गया है। दुनिया भर में तेजी से फैल रहे इस वैरिएंट का अमेरिका में पहला मामला कैलिफोर्निया में सामने आया है, जिसकी पुष्टि बुधवार रात को US सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (USCDCP) ने कर दी।

USCDCP ने बताया कि जिस मरीज में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है, वह 22 नवंबर को साउथ अफ्रीका से लौटा है। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके इस व्यक्ति ने महामारी से जुड़े बेहद हल्के लक्षण दिखने पर खुद को सेल्फ क्वारैंटाइन कर लिया था। बाद में उसका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। उसके संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों के टेस्ट निगेटिव आए हैं।

ब्राजील के बाद नाइजीरिया में भी ओमिक्रॉन का पहला केस मिला
पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजीरिया में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला केस मिला है। नाइजीरियाई सरकार ने इंटरनेशनल ट्रावेल पर पाबंदियां सख्त कर दी हैं।

नाइजीरिया के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के प्रमुख इफेडायो अदेतिफा ने बताया कि देश में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ा दी गई है। वहीं, कोरोना वैक्सीन-निर्माता बायोएनटेक के CEO उगुर साहिन ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट से वैक्सीनेटेड लोग भी संक्रमित हो सकते हैं। हालांकि वो बहुत गंभीर तौर पर बीमार नहीं होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here