लखनऊ। अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान ‘ताउ ते’ भले ही थम चुका हो, लेकिन उत्तर प्रदेश के मौसम को बिगाड़ दिया है। बीते 48 घंटे से प्रदेश के 33 जिलों में रुक-रुक कर बारिश और बूंदाबांदी हो रही है। इस बीच वाराणसी, शामली, सुल्तानपुर, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में हुए हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। मकान ढहने से शामली में एक महिला और उसके तीन बच्चों की हुई है।
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि आज लखनऊ समेत प्रदेश के 28 जिलों में बिजली चमकने के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और बरसात होगी। अगले 3 से 4 दिन तक उत्तर प्रदेश में इसी तरीके का मौसम बना रहेगा।
इन जिलों में हुई जनहानि
प्रदेश के शामली जनपद में बारिश की वजह से एक घर की छत ढह गई, जिसकी वजह से एक ही परिवार के तीन बच्चे और मां की मौत हो गई। वहीं, सोनभद्र में दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रची गांव में पेड़ के नीचे खड़े रंजीत कुमार (27 साल) की बिजली गिरने से मौत हो गई। इसी तरह बभनी थाना क्षेत्र के चैनपुर में दस साल की बालिका लक्की और अहिरगुड़वा गांव निवासी मानकुंवर (50 साल) की मौत हो गई। वहीं एक अन्य की पहचान नहीं हो सकी है।
उधर, सुल्तानपुर में बीती रात से हो रही बारिश के चलते छप्पर गिर गया। इस हादसे में घायल युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई। घटना कूरेभार थानाक्षेत्र के सेउर गांव गौरिया का टोला की है। वाराणसी में एक बच्चे की मौत हुई है। चंदौली के चकिया कोतवाली क्षेत्र के अमरा पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को बाइक सवार दो युवक अचानक सड़क पर पेड़ की चपेट में आ गए। इससे दोनों की मौत हो गई। मृतक सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले थे।
वहीं, मिर्जापुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई। उधर, मिर्जापुर के पंडरिया कला, कुड़ी, पुरैनिया, रामपुर बरहो में आकाशीय बिजली गिरी। इस दौरान तीन महिलाओं समेत छह लोग झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्रदेश के छह बड़े जिलों में ताऊ ते का असर
मेरठ: 24 घंटों में 14 मिमी तक बारिश
पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित एनसीआर के कई जिलों में आज 20-25 मिमी बारिश की संभावना है। बुधवार को शाम तक मेरठ में 14 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी। यहां सामान्य तापमाान 24.8 डिग्री तक पहुंच गया है। जेठ, बैसाख की गर्मी सबसे बुरी मानी जाती है, मगर पिछले दो दिनों से बदले मौसम ने बैसाख में भादों का अहसास करा दिया है। लोग सारा दिन घर में बंद रहे। रात का तापमान गिरने के कारण पंखे भी बंद कर दिए।
मथुरा: करंट की चपेट में भैंसे की मौत
बुधवार सुबह से देर रात हुई बारिश से शहर में जगह जगह जलभराव हो गया। नगर के रतन छतरी निवासी मनोज तोमर बुधवार की शाम अपनी पत्नी, चार बच्चों व दो भाभियों के साथ खेत से घर लौट रहा था। घर के समीप मनोज ने जैसे ही अपनी भैंसा बुग्गी रोकी, तभी बारिश के कारण सड़क पर फैले करंट की चपेट में उसका भैंसा आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। अचानक भैंसे के गिरने से मनोज भी हड़बड़ा गया और जैसे ही बुग्गी से नीचे कूदा वह भी करंट की चपेट में आ गया। लोगों ने किसी तरह मनोज व उसके परिजनों को बचा कर सुरक्षित निकाला।
वाराणसी: मकान के मलबे में दबकर बच्चे की मौत
गुरुवार की सुबह फुलवरिया इलाके में एक मकान भहरा कर ढह गया। हादसे में मकान के अंदर सो रहे सुजीत, उनकी पत्नी बबिता और बेटा सौरभ व गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मलबे में दब कर सुजीत के पांच वर्षीय बेटे राज उर्फ कल्लू की मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल ले जाया गया है।
सुजीत ने बताया कि फुलवरिया फोरलेन के निर्माण कार्य के लिए चौड़ीकरण के दौरान उनका मकान तोड़ा गया था। उसी के बाद से उनका मकान जर्जर स्थिति में था लेकिन ऐसा नहीं लगा था कि पहली ही बारिश में इतना बड़ा हादसा हो जाएगा। सुजीत छावनी क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस में डेलीवेज पर कुक का काम करता है।
शामली: महिला और उसके तीन बच्चों की मौत
सदर कोतवाली क्षेत्र के कलंदर शाह मोहल्ले में बारिश के बीच गुरुवार सुबह एक मकान की छत भरभराकर गिर गई। इस हादसे में तीन बच्चों और उनकी मां की मलबे में दबने से मौत हो गई। हादसे में सिर्फ पिता और एक पुत्र ही सुरक्षित बचा है। हादसे के वक्त सभी घर में सो रहे थे।
मृतकों में अफसाना (36 साल), पुत्र सुहेल (14 साल), पुत्री सानिया (12 साल) और पुत्री इरन (10 साल) हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवार को 4-4 लाख की सहायता राशि, घायलों का इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने बताया कि परिवार के लोग सो रहे थे। मकान के छत गिरने से हादसा हुआ। पुलिस और आसपास के लोगों ने पिता और पुत्र की जान बचाई है।
गोरखपुर: पार्षद ने सड़क पर भरे पानी में बैठकर दिया धरना
गोरखपुर समेत पूर्वांचल में बुधवार की रात शुरू हुई तेज बारिश का क्रम गुरुवार की सुबह तक नहीं टूटा। कई इलाकों में आंधी-बारिश से आम की फसल को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से फौरी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आंधी बारिश का यह दौरान कम से कम अगले 24 घंटे तक जारी रहने का अनुमान है। वहीं, बेतियाहाता में सड़क पर जलभराव होने से नाराज पार्षद ने बीच सड़क पानी में बैठकर धरना दिया।
झांसी: घरों के भीतर तक पहुंचा दूषित पानी
जिले में पिछले तीन दिनों जारी बारिश से नगर के टीचर्स कॉलोनी, ताज कंपाउंड, आवास विकास, भाजीवाली नरिया आदि इलाकों में जलभराव है। तमाम लोगों की दुकानों और मकानों में पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। नगर निगम ने दावा किया कि नालियों और नालों की सफाई को लेकर कार्य तेजी से चल रहा है। ताज कंपाउंड निवासी अधिवक्ता हरिओम सक्सेना ने बताया कि यह नगर निगम की घोर लापरवाही है कि समय पर नालियों की सफाई ना होने के कारण ही यह स्थिति बनती है। जबकि नगर वासियों से करोड़ों रुपए का हाउस टैक्स वसूला जाता है।
इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग के द्वारा आज बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, लखनऊ समेत 28 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।