बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत से भाजपा विधायक को दिल्ली की तिहाड़ जेल में बैठे कुख्यात बदमाश सुनील राठी ने जान से मारने की धमकी दी है। कुख्यात बदमाश ने विधायक को चिट्ठी भेजी है, जिसके बाद विधायक योगेश धामा ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करते हुए सुरक्षा मांगी है। बागपत पुलिस ने विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी है। इस बीच, तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी की मां राजबाला चौधरी ने बागपत से भाजपा विधायक योगेश धामा पर पलटवार करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
बताया जा रहा है कि बदरखा में चल रहा खनन अवैध रूप से चल रहा था जिस पर सुनील राठी काबिज था। विधायक की शिकायत के बाद जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने अवैध खनन के पट्टे को बंद करा दिया और सुनील राठी के रिश्तेदार मनीष चौहान के खिलाफ मामला दर्ज कर चार करोड़ 92 लाख का नोटिस जारी कर दिया। खनन बंद हो जाने से सुनील राठी और विधायक आमने-सामने हैं। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लड़ाई जिला पंचायत चुनाव को लेकर भी है।
विधायक ने कहा- पहले भी मिली है धमकी
भाजपा विधायक योगेश धामा का कहना है कि उन्हें सुनील राठी से खतरा है। उन्होंने पुलिस बताया कि सुनील राठी जिस दिन बागपत पेशी पर आया था तब भी उन्हें एक तरीके से धमकी दी गई थी इसके बाद अलग-अलग माध्यमों से लगातार इशारा कर उन्हें धमकी दी जा रही है। पूरे प्रकरण से वह सीएम योगी आदित्यनाथ को अवगत करा चुके हैं और सुरक्षा की मांग भी कर चुके हैं।
राठी की मां ने दिया विधायक को जवाब
तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी की मां राजबाला चौधरी ने बागपत से भाजपा विधायक योगेश धामा पर पलटवार करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक झूठ बोल रहे हैं। उनके बेटे सुनील राठी से विधायक की जान को कोई खतरा नही हैं।
राजबाला ने साफ कहा कि यदि सुनील राठी ने जेल से फोन कर धमकी दी तो कॉल डिटेल दें और यदि कोई धमकी भरा पत्र लिखा तो फिर उसके भी सुबूत दें। राजबाला ने बागपत के टीकरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिए विधायक ने सुनील राठी पर आरोप लगाए हैं।