तीन लाख 43 हजार के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 21 राज्यों के सीएम से आज बात करेंगे मोदी

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब तीन लाख के 43 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10667 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 3,43,091 पर पहुंच गई है। कोरोना से पिछले 24 घंटों में 380 मौतें दर्ज हुई हैं। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 9900 तक पहुंच गई है।
मंगलवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,53,178 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10215 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 1,80,013 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, यानि देश का रिकवरी प्रतिशत अब बढ़कर 52.5 प्रतिशत हो गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 3 बजे 21 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। ये मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इसमें कोरोना के हालातों पर बात होगी। आगे की स्ट्रैटजी के लिए राज्यों से फीडबैक लिया जाएगा। अनलॉक-1 के असर पर भी चर्चा होगी।

राज्यों के साथ 3 महीने में छठी मीटिंग
कोरोना संकट पर मोदी मार्च से लगातार राज्यों से चर्चा कर रहे हैं। आज छठी बैठक होगी। इससे पहले 20 मार्च, 2 अप्रैल, 11 अप्रैल, 27 अप्रैल और 11 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई थी।

Advertisement

सबसे ज्यादा प्रभावित 15 राज्यों से कल बात होगी
मोदी लगातार दो दिन मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। बुधवार को यानी कल महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पश्चिम बंगाल समेत 15 राज्यों से बात होगी। महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा 1 लाख 10 हजार 744 केस हैं। दिल्ली में भी केस तेजी से बढ़ रहे हैं।

अनलॉक-1 में इकोनॉमी का ज्यादातर हिस्सा शुरू हुआ
सरकार ने देश में एक जून से अनलॉक-1 की शुरुआत की थी। शर्तों के साथ पिछले हफ्ते होटल-रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल्स और धार्मिक स्थल भी खोल दिए गए। पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी शुरू हो गया है।

कोरोना से 9915 लोगों की मौत
केंद्र और राज्य सरकारों के सामने कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगाने और इकोनॉमी को रफ्तार देने की चुनौतियां हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3.43 लाख से ज्यादा हो गई है। सोमवार को 10 हजार से ज्यादा नए केस आए, तो एक ही दिन में 10 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए। कोरोना से अब तक 9 हजार 915 लोगों की मौत हो चुकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here