तीसरा वनडे LIVE: 121 पर तीसरा विकेट गिरा, रोहित और धवन के बाद कोहली भी आउट

पुणे। इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 120+ रन बना लिए हैं। फिलहाल, लोकेश राहुल क्रीज पर हैं।

भारतीय टीम ने तेज शुरुआत करते हुए 14 ओवर में 100 रन बनाए। यहां टीम को पहला झटका लगा। ओपनर रोहित शर्मा 37 रन बनाकर स्पिनर आदिल रशीद की बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए। रशीद ने 117 रन पर टीम इंडिया को दूसरा झटका दिया। उन्होंने अपनी ही बॉल पर शिखर धवन को कैच आउट किया। धवन करियर की 32वीं वनडे फिफ्टी लगाकर आउट हुए। उन्होंने 56 बॉल पर 67 रन की पारी खेली।

रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच 17 बार 100+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई।
रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच 17 बार 100+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई।

रोहित और धवन दुनिया की दूसरी ओपनिंग जोड़ी है, जिनके बीच 17 बार 100+ रन की पार्टनरशिप हुई। दोनों ने 112 वनडे पारियों में ओपनिंग की। वर्ल्ड में यह रिकॉर्ड सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी के नाम है। इस ओपनिंग जोड़ी ने 176 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा 21 बार 100+ रन की पार्टनरशिप की थी।

इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों टीम की प्लेइंग-11 में 1-1 बदलाव किया गया। इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉम करन की जगह मार्क वुड को मौका दिया। वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्पिनर कुलदीप यादव की जगह तेज गेंदबाज टी नटराजन को शामिल किया।

बतौर कप्तान कोहली का 200वां इंटरनेशनल मैच
बतौर कप्तान कोहली का यह तीनों फॉर्मेट मिलाकर (टेस्ट, वनडे, टी-20) 200वां इंटरनेशनल मैच है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे वर्ल्ड के 8वें और भारत के तीसरे कप्तान हैं। वर्ल्ड में महेंद्र सिंह धोनी ने 332 मैच में कप्तानी करने वाले पहले कप्तान हैं।

दोनों टीमें:

  • इंडिया: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, शार्दूल ठाकुर, टी नटराजन और प्रसिद्ध कृष्णा।
  • इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, मार्क वुड, आदिल राशिद और रीस टॉपले।

 

भारतीय टीम पर लगातार तीसरी वनडे सीरीज हारने का खतरा

दोनों टीम के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। यदि टीम इंडिया आखिरी मैच हारती है, तो वह लगातार तीसरी वनडे सीरीज गंवा देगी। पिछली दो सीरीज में भारत को फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड और नवंबर में ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी थी। यह दोनों ही सीरीज भारत ने विपक्षी टीम के घर में खेली थी।

हालांकि, टीम इंडिया ने घर में खेली गई पिछली दो सीरीज जीती हैं। उसने दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज और जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी। ऐसे में यदि भारतीय टीम तीसरा वनडे जीतती है, तो घर में उसकी लगातार तीसरी जीत होगी।

भारतीय टीम 29 साल से घर में इंग्लैंड से नहीं हारी
टीम इंडिया घर में इंग्लैंड के खिलाफ 29 साल से वनडे सीरीज नहीं हारी है। आखिरी बार इंग्लिश टीम ने दिसंबर 1984 में इंडिया को घर में 4-1 से वनडे सीरीज में हराया था। इसके बाद से भारत ने घर में इंग्लैंड से कोई वनडे सीरीज नहीं हारी। पिछली बार भारतीय टीम ने जनवरी 2017 में घर में इंग्लैंड को सीरीज में 2-1 से हराया था।

पहले 30-35 ओवर तक धीमी बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए सिरदर्द
टीम इंडिया के लिए एक बड़ा सिरदर्द उसकी शुरुआती धीमी बल्लेबाजी भी है। टीम विकेट नहीं गंवाने के लिए सतर्कता के साथ 30-35 ओवर में धीमी बल्लेबाजी करती है। आखिर के 10 ओवर में तेज बल्लेबाजी कर 100+ रन बंटोरने की कोशिश में जरूर सफलता मिलती है। ऐसे में स्कोर 330 के करीब ही पहुंच पाता है। जबकि इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी के लिए यह बेहद ही कम है।

इसका उदाहरण दूसरा वनडे है। इसमें टीम इंडिया ने शुरुआती 35 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 173 रन बनाए थे। जबकि इंग्लैंड ने इतने ही ओवर में 1 विकेट गंवाकर 281 रन बना लिए थे। आखिर में भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 336 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने 43.3 ओवर में ही 4 विकेट गंवाकर 337 रन बनाकर मैच जीत लिया था। इस धीमी रफ्तार से टीम इंडिया को इंग्लैंड से तीसरा मैच जीतना बेहद मुश्किल होगा।

भारतीय टीम के पास घर में इंग्लैंड से लगातार छठी सीरीज जीतने का मौका
भारतीय टीम यदि तीसरा मैच जीतती है तो वह घर में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार छठी द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत लेगी। टीम इंडिया ने घर में मार्च 2006 में इंग्लैंड को 5-1 से सीरीज में शिकस्त दी थी।इंग्लिश टीम के खिलाफ लगातार 5 वनडे सीरीज जीती है।

लगातार 5वीं बार साल की पहली वनडे सीरीज जीतने का मौका
टीम इंडिया की यह साल की पहली वनडे सीरीज है। यदि टीम यह मैच जीतती है, तो लगातार 5वीं बार साल की पहली वनडे सीरीज जीतेगी। भारतीय टीम 2017 से लगातार साल की अपनी पहली वनडे सीरीज जीतती आ रही है। पिछली बार जनवरी 2020 में अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। टीम इंडिया आखिरी बार 2016 में साल की पहली वनडे सीरीज हारी थी। तब ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसी के घर में 4-1 से सीरीज गंवाई थी।

हेड-टू-हेड

  • इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच अब तक 18 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई हैं। 9 में भारत को जीत मिली, जबकि इंग्लैंड ने 7 जीतीं। 2 सीरीज ड्रॉ रहीं।
  • भारत में दोनों टीमों के बीच 9 द्विपक्षीय सीरीज खेली गईं। इसमें टीम इंडिया ने 6 और इंग्लैंड ने एक सीरीज जीती है। दो सीरीज ड्रॉ रहीं।
  • दोनों टीम के बीच अब तक 102 टी-20 खेले गए, जिसमें इंडिया ने 54 और इंग्लिश टीम ने 43 मैच जीते। 3 मुकाबले बेनतीजा और एक टाई रहा।
  • टीम इंडिया ने घर में इंग्लैंड से 50 वनडे खेले, जिसमें से 32 में जीत दर्ज की। 17 वनडे में हार मिली और 1 मैच टाई रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here