पटना। बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के बीच टकराव देखने को मिल रहा है। हालात ऐसे हो गए है कि महागठबंधन में दरार साफ देखी जा सकती है। दरअसल महागठबंधन में दरार की वजह है बिहार में आगामी 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव। दोनों पार्टियों में इसको लेकर घमासान देखने को मिल रहा है।
कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दोनों पार्टी आमने सामने आ गई है और दोनों सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी।
इसके बाद से आरजेडी और कांग्रेस के बीच रार देखने को मिल रही है तो दूसरी ओर लालू परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। जहां एक ओर लालू के लाल तेजप्रताप लगातार अपनी पार्टी के खिलाफ नजर आ रहे हैं। अब उन्होंने उपचुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर खुद आरजेडी के लिए नई परेशानी खड़ी कर दी है।
दरअसल बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ प्रचार करने घोषणा कर डाली है। ऐसे में वो अपनी पार्टी के खिलाफ एक बार फिर नजर आ रहे हैं।
तेजप्रताप ने हाल में छात्र जनशक्ति परिषद बनाया है। उन्होंने कहा है कि दोनों ही सीटों पर हमारे उम्मीदवारों की ही जीत होगी।
तेजप्रताप यादव ने शनिवार को एक पत्र जारी किया और बताया है कि वो इन दो सीटों पर किसका समर्थन करेगे। तेज प्रताप ने कहा है कि कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस के अतिरेक कुमार और तारापुर में राजद के अरुण कुमार को छात्र जनशक्ति परिषद अपना समर्थन देने का उन्होंने फैसला किया है।
बता दें कि लालू के दोनों के बीच कई मौकों पर टकराव देखने को मिला है। तेज प्रताप अक्सर इशारों में तेजस्वी पर निशाना साधते नजर आते हैं। इतनी ही अपनी पार्टी के खिलाफ कई मौकों पर तेज प्रताप नजर आये हैं।
बता दे कि बीते कुछ दिनों से लालू परिवार में चली आ रही रार अब तक खत्म नहीं हुई है। हालांकि तेज प्रताप ने दो दिन पहले कहा था कि वो चाहते हैं कि उनका भाई मुख्यमंत्री बने और जनता के लिए अच्छा काम करे।