…तो कर्नाटक में फिर देखने को मिलेगा सियासी नाटक?

नई दिल्ली। कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और बागी विधायकों के बीच जारी सियासी खींचतान से ऐसा लग रहा है कि एक फिर से कर्नाटक में सियासी नाटक देखने को मिल सकता है। पिछले काफी दिनों से कर्नाटक में सियासी खींचतान मचा हुआ है। भाजपा भले ही नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज कर दे, लेकिन सियासी हलचल देखकर तो यही लगता है कि पार्टी के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है।

ऐसी खबरों के पीछे की एक बड़ी वजह बीजेपी महासचिव अरुण सिंह की बेंगलुरु में मौजूदगी। वह सब कुछ ठीक करने के लिए डेरा डाले हुए हैं। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व पर उनके ही विधायक-नेता सवाल उठा रहे हैं। अब बीजेपी एमएलसी एएच विश्वनाथ ने सीएम येदियुरप्पा के नेतृत्व पर सवाल उठाया है और कहा है कि वह सरकार चलाने की हालत में नहीं हैं।

विश्वनाथ ने कहा कि सरकार और पार्टी के बारे में जनता की राय नकारात्मक है। यह अच्छी बात नहीं है। मैंने बीजेपी महासचिव अरुण सिंह से कहा है कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा की आयु, उनका स्वास्थ्य को देखते हुए वह मुख्यमंत्री के तौर पर सरकार चलाने की हालात में नहीं हैं। उनके मार्गदर्शन में उस स्थान पर किसी और को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए। सरकार में पारिवारिक दखल से चीजें और खराब होंगी।

 

भाजपा एमएलसी एएच विश्वनाथ ने आगे कहा कि बीवाई विजयेंद्र और उनके दोस्त कह रहे थे कि हम पैसे इकट्ठा  करते हैं और यह दिल्ली जाता है। यहां भी बुरा प्रचार हो रहा है। मैंने इस बारे में महासचिव (अरुण सिंह) को भी बताया है। कर्नाटक बीजेपी के भीतर मचे खींचतान को सुलझाने के वास्ते अरुण सिंह तीन दिवसीय दौरे पर बेंगलुरु आए हैं। शुक्रवार को प्रदेश बीजेपी की कोर कमेटी को संबोधित करेंगे।

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच हाल ही में अरुण सिंह ने सीएम को बदलने की खबरों का खंडन किया था और कहा था कि येदियुरप्पा पद पर बने रहेंगे। माना जा रहा है कि बीजेपी का एक वर्ग येदियुरप्पा को पद से हटाने का दबाव बना रहा है।

कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा की कुर्सी को लेकर चल रही अटकलों के बीच राज्य बीजेपी के प्रभारी व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा है कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं है। मीडिया से बातचीत में अरुण सिंह ने कहा कि ‘पार्टी में कोई मतभेद नहीं है और हम एक हैं। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में बेहतरीन काम चल रहा है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here