गोरखपुर। गोरखपुर जिले के गुलरिहां थाने पर एक दिव्यांग महिला पति से दुर्व्यवहार करते देख दारोगा से भिड़ गई। हंगामा होता देख थाना प्रभारी को बीच-बचाव कर मामला शांत करना पड़ा। इसके पश्चात महिला पति को लेकर वापस चली गई।
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार हल्का नंबर एक में चोरी के एक मुकदमें में संदेह के आधार पर क्षेत्रीय दारोगा एक राजगीर मिस्त्री को पूछताछ के लिए बुलाए थे। राजगीर मिस्त्री दिव्यांग पत्नी के साथ थाने पहुंचा। मिस्त्री द्वारा परिचय बताते ही दारोगा उसके साथ अभद्रता करते हुए लाकअप में ले जाने लगे।
इस बात को लेकर आग बबूला हुई महिला
पति के साथ दुर्व्यवहार होते देख दिव्यांग महिला दारोगा से भिड़ गई। उसे काबू में करने के लिए एक महिला सिपाही भी आगे बढ़ी लेकिन महिला का उग्र रूप देख उसे भी पीछे हटना पड़ा। हंगामा होता देख थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय ने हस्तक्षेप कर दारोगा को वहां से हटाया और महिला से उसकी पूरी बात सुनी।
महिला बोली, बिना सबूत आरोप लगाना कानून का कौन सा हिस्सा
महिला ने ऐतराज जताते हुए कहा कि बिना किसी सबूत के उसके पति पर चोरी का आरोप लगाकर दुर्व्यवहार करना कानून का कौन सा हिस्सा है। थाना प्रभारी की सहमति पर महिला पति को लेकर घर चली गई।
मछली का रुपया मांगने पर विक्रेता को बाजार में दौड़ाकर पीटा
उधर, सहजनवां थाना क्षेत्र के घघसरा बाजार में मछली का रुपया मांगने पर विक्रेता को एक दर्जन मनबढ़ों ने दौड़ाकर पीटा। विक्रेता के बेहोश होकर गिरने के बाद मौके से मनबढ़ फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही।
यह है मामला
पाली व घघसरा संवाददाता के अनुसार गोविंदपुर लोनिया गांव निवासी भीखम निषाद मछली बेचने का काम करते हैं। साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाए थे। इस दौरान कुछ युवक मछली खरीदने बाजार में आए। मछली खरीदे और विक्रेता ने जैसे ही रुपये की मांग की, गाली देने लगे। गाली देने से मना करने पर मनबढ़ युवकों ने फोन कर अपने कुछ अन्य साथियों को बुला लिया फिर विक्रेता की बाजार में दौड़ाकर पीटाई कर दी। विक्रेता के अचेत होकर गिरने पर आरोपी फरार हो गए। घघसरा चौकी प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।