हमीरपुर। फिल्मों में अभिनय करने का सपना देखने वाली लड़कियों के लिये एक ऐसा क्राइम एपिसोड तैयार किया गया है जिसमें फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर लड़कियों को बेच दिया जाता है। प्रोडक्शन रनसिंधे के बैनर तले शूट की गयी इस क्राइम सीरीज को अगले माह के प्रथम सप्ताह से दंगल चैनल पर देखा जा सकेगा। इसके लिये प्रोड्यूसर राजेन्द्र ने हरी झंडी दे दी है।
हमीरपुर जिले के कुरारा क्षेत्र के मनकी खुर्द गांव निवासी सोमेन्द्र कुमार इस क्राइम सीरीज में कास्टिंग डायरेक्टर हैं। उन्होंने बताया कि हमारे समाज में हो रहे संगीन अपराधों, खासकर फिल्मी दुनिया में काम दिलाने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी को इस क्राइम सीरीज में दिखाया गया है। फिल्मों में काम करने के लिये बालीवुड जाने वाली युवतियों को झांसे में लेकर एक बड़े गिरोह को बेच दिया जाता है। इस गिरोह के नेटवर्क का खुलासा भी कोई और नहीं बल्कि क्राइम सीरीज के कास्टिंग डायरेक्टर सोमेन्द्र कुमार ने पुलिस के साथ मिलकर किया है। इस क्राइम एपिसोड में मालिनी, आकांक्षा, शिवानी, रिकील सहगल पुलिस की भूमिका में नजर आयेंगे। वरुणेन्द्र तिवारी ने एक बच्ची के पिता का किरदार किया है। उज्ज्वल कौशल ने पुलिस के मुखबरी का का करेक्टर निभाया है। सोमेन्द्र कुमार फिल्मों की कास्टिंग के बहाने युवतियों का ऑडिशन लेकर नाम नम्बर और फोटो लेकर अपनी गैंग लीडर को ट्रान्सफर करता है और उसकी इजाजत मिलने पर ही युवतियों को गैंग लीडर मैडम के पास भेजता है।
फिर वह युवती को पक्का भरोसा दिलाता है कि तुम्हें हमारी प्रोड्युसर ने अपनी अगली फिल्म में हिरोइन के लिये फाइनल किया है। इससे युवतियां खुशी-खुशी अभिनेत्री बनने के चक्कर में फंस जाती है। इन्हीं युवतियों को प्रोड्यूसर अच्छे दामों में लोगों को बेच देते है। इस क्राइम सीरीज में राहुल राजावत युवतियों की बिक्री का बिचौलिये के रोल में नजर आयेंगे। इसके बाद पुलिस वाली एक युवती हिरोइन बनने का नाटक करती है जिससे फिल्मों में युवतियों को बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश होता है।
कास्टिंग डायरेक्टर का रोल करने वाले सोमेन्द्र कुमार ने बताया कि इस क्राइम सीरीज को बनाने में कुछ महीने लगे लेकिन कोरोना काल के पहले ही बीस एपीसोड तैयार हो गये थे। क्राइम सीरीज के कुछ एपिसोड मुंबई और वाराणसी के अलावा आसपास शूट किये गये हैं। यह क्राइम सीरीज नयी पीढ़ी के लोगों को जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि ये क्राइम सीरीज दंगल चैनल में सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह से शुरू होगी। इसके टेलीकास्ट कराये जाने के लिये प्रोड्यूसर ने हरी झंडी भी दे दी है। इसे रविवार और मंगलवार को रात में देखा जा सकेगा।