दलित उत्पीड़न पर योगी की कार्रवाई को विपक्ष की मिली सराहना

लखनऊ। प्रदेश में अनुसूचित जाति के उत्पीड़न की हाल की कुछ घटनाओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े रुख और दोषियों पर कार्रवाई को लेकर विपक्ष भी उनकी सराहना कर रहा है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश में किसी भी पिछड़े, दलित, गरीब के साथ अन्याय की जितना भी निंदा किया जाय कम है। दोषी किसी भी जाति समुदाय का हो अगर वह गलत करता है तो उसके विरुद्ध तुरंत सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। हाल ही में जौनपुर,आजमगढ़ में दलित समुदाय के साथ अन्याय हुआ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने, देर से ही सही कार्यवाही की इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं। लेकिन, प्रतापगढ़, जौनपुर या अन्य जिले में पिछड़े वर्ग के साथ उत्पीड़न के मामले सामने आए उसमें पुलिस लीपापोती करने में लगी है। इनके साथ अन्याय अत्याचार हुआ है तत्काल इस पर भी इसी प्रकार कार्यवाही होनी चाहिए।
इससे पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो व प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी मुख्यमंत्री योगी की कारवाई को देर से लेकिन दुरस्त बताते हुए इसकी सराहना की।
उन्होंने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश में चाहे आजमगढ़, कानपुर या अन्य किसी भी जिले में खासकर दलित बहन-बेटी के साथ हुये उत्पीड़न का मामला हो या फिर अन्य किसी भी जाति व धर्म की बहन-बेटी के साथ हुए उत्पीड़न का मामला हो, उसकी जितनी भी निन्दा की जाये, वह कम है।
उन्होंने कहा कि के साथ ही, चाहे इसके दोषी किसी भी धर्म, जाति व पार्टी के बड़े से बड़े नेता व कितने भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यों ना हो, उनके विरुद्ध तुरन्त व सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चहिये। बसपा का यह कहना व सलाह भी है। उन्होंने कहा कि खासकर अभी हाल ही में आजमगढ़ में दलित बेटी के साथ हुये उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री देर आये पर दुरस्त आये, यह अच्छी बात है। लेकिन, बहन-बेटियों के मामले में कार्रवाई आगे भी तुरन्त व समय से होनी चाहिये तो यह बेहतर होगा।
वहीं राज्य सभा सांसद और प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष कान्ता कर्दम ने ट्वीट किया कि किसी भी बहन-बेटी के साथ योगी आदित्यनाथ की सरकार में अन्याय नहीं हो सकता है। तभी तो आजमगढ़ में दलित बेटियों से अत्याचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने पर खुद बसपा अध्यक्ष मायावती ने मुख्यमंत्री योगी की तारीफ की है। अपराध मुक्त शासन के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार का धन्यवाद।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में हाल की कुछ घटनाओं को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को फटकार लगायी है। आजमगढ़ में भी दलित बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी के साथ उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया गया है।
घटना में फरार चल रहे सात आरोपितों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इन पर भी गैंगस्टर व रासुका लगाई गई है। मुख्यमंत्री स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि अगर कही पर भी सांप्रदायिक या जातीय घटना हुई तो इंस्पेक्टर के साथ सीओ के खिलाफ कार्रवाई होगी और एसपी-एसएसपी के खिलाफ की भी जवाबदेही होगी। उन्होंने इस तरह के कृत्यों पर गुंडों पर रासुका लगाने का निर्देश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here