दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील की बहन की कोरोना से मौत

मुंबई। कुख्यात अपराधी दाऊद इब्राहिम के नजदीकी छोटा शकील की छोटी बहन हमीदा की आज कोरोना से मौत हो गई। हमीदा का इलाज ठाणे स्थित मुंब्रा के एक अस्पताल में चल रहा था। एक महीने के अंदर ही छोटा शकील की दो बहनों की मौत हुई है।
पिछले महीने 20 मई को ठाणे जिले में ही मीरा रोड इलाके के एक अस्पताल में छोटा शकील की बड़ी बहन फहमीदा की हार्ट अटैक से मौत हुई थी। इसके बाद आज मंगलवार को उसकी छोटी बहन हमीदा की मुंब्रा के अस्पताल में मौत हुई है। बताया जा रहा है कि हमीदा की तबियत खराब चल रही थी और उसका इलाज मुंब्रा में हो रहा था। हमीदा की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।
उल्लेखनीय है कि छोटा शकील 1980 से पहले मुंबई में टैक्सी चलाता था। उसी दरम्यान छोटा शकील कुख्यात अपराधी दाऊद इब्राहिम के गिरोह में शामिल हो गया। मुंबई में 12 मार्च, 1993 को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट में छोटा शकील भी शामिल था। इसी वजह से वह 1993 के बाद से भारत छोड़कर फरार हो गया। बताया जाता है कि इस समय छोटा शकील पाकिस्तान के कराची में सपरिवार रह रहा है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here