दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में फिर बढ़ोतरी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम उपभोक्ताओं पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। आज (रविवार) सुबह सीएनजी की कीमतों में एकबार फिर बढ़ोतरी की गई है।

दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में दो रुपये प्रति किग्रा की बढ़ोतरी करते हुए रविवार सुबह 6 बजे से नयी कीमतें लागू कर दी गई हैं। बढ़ी हुई दरों के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 73.61 रुपये प्रति किग्रा और नोयडा, ग्रेटर नोयडा, गाजियाबाद में सीएनजी की नई कीमत 76.17 रुपये प्रति किग्रा हो गई है।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये/लीटर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (Petrol price today) 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत (Diesel price today) 96.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये लीटर और डीजल 104.77 रुपये लीटर बिक रहा है।

कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल और डीजल क्रमश: 115.12 रुपये और 99.83 रुपये लीटर है। वहीं, चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये लीटर बिक रहा है।  श्रीगंगानगर में पेट्रोल 122.93 रुपये लीटर और डीजल 105.34 रुपये लीटर है। भोपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 118.14 रुपये लीटर और डीजल की कीमत 101.16 रुपये लीटर है। पटना में पेट्रोल-डीजल क्रमश: 116.23 और 101.06 रुपये प्रति लीटर है।

चेक करें अपने शहर का रेट
आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here