दिल्ली कैपिटल्स को रविचंद्र अश्विन को बाहर कर इस गेंदबाज को खिलाने की सलाह

नई दिल्ली। आईपीएल (IPL) में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) एक समय विकेट टेकिंग गेंदबाज माने जाते थे लेकिन पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन इस लीग में कुछ खास नहीं रहा है। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच के बाद अश्विन की गेंदबाजी से कई दिग्गज निराश दिखे और इस कड़ी में अब संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का नाम भी शामिल हो गया है।

Advertisement

मांजरेकर ने कहा कि वह अश्विन के सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में फैन नहीं हैं और उन्होंने सनराइज़र्स के खिलाफ काफी निराशाजनक गेंदबाजी की थी।

सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे चरण में पहले मैच के टीम के अन्य गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी लेकिन अश्विन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। सनराइज़र्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 134 रन बना पाई थी लेकिन अश्विन ने इस मैच में 2.5 ओवर की गेंदबाज में 22 रन खर्च किये और एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए।

संजय मांजरेकर ने दफा न्यूज़ के लिए इंस्टाग्राम पर दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच से पहले प्रीव्यू में कहा की दिल्ली की टीम अमित मिश्रा को अश्विन से पहले मौका दे सकती है। उन्होंने कहा, अश्विन को अमित मिश्रा से पहले खेलते देख मुझे थोड़ा हैरानी हुयी। मुझे नहीं लगता कि अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की। मैं सफेद गेंद वाले क्रिकेट में अश्विन का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं। इसलिए अगर वे मिश्रा को खिला सकते हैं, तो वह कलाई के स्पिनर हैं जो हमेशा टी 20 क्रिकेट में गेम-चेंजर होता है।

मांजरेकर ने आगे यह भी कहा कि अमित मिश्रा को लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद मौका नहीं मिला, जो थोड़ा अनुचित है। उन्होंने कहा, अमित मिश्रा जैसे लोग, कम नाम वाले खिलाड़ियों को ज्यादा मौके नहीं मिलते। मिश्रा ने जब भी खेला है, दिल्ली के लिए विकेट लिए हैं या फिर जिन फ्रेंचाइजी के लिए पहले खेले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here