वाशिंगटन। दुनिया में कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 13.5 करोड़ से अधिक हो गई है और मौतों का आंकड़ा 29.2 लाख को पार कर गया है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शनिवार सुबह तक दुनिया में 13,51,81,236 मामले और 29,26,756 मौतें दर्ज हो चुकी हैं।
दुनिया में सबसे ज्यादा 3,11,49,565 मामले और 5,61,780 मौतों के साथ अमेरिका सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं 1,34,45,006 मामलों और 3,51,334 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर है।
ऐसे देश जहां 20 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं, उनमें भारत (1,32,05,926), फ्रांस (50,01,685), रूस (45,80,633), यूके (43,82,880), तुर्की (37,98,333), इटली (37,54,077), स्पेन (33,47,512), जर्मनी (29,96,742), पोलैंड (25,52,898), कोलम्बिया (25,18,715), अर्जेंटीना (25,17,300), मैक्सिको (22,78,420) और ईरान (20,49,078) हैं।
मौतों के मामले में मेक्सिको 2,09,212 संख्या के साथ तीसरे नंबर पर है।
वहीं 50 हजार से ज्यादा मौतों वाले देशों की बात करें तो इसमें भारत (1,68,436), यूके (1,27,324), इटली (1,13,923), रूस (1,00,949), फ्रांस (98,213), जर्मनी (78,346), स्पेन (76,328), कोलंबिया (65,608), ईरान (64,232), पोलैंड (58,176), अर्जेंटीना (57,647), पेरू (54,669) और दक्षिण अफ्रीका (53,256) हैं।