लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से आए बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक की। उन्होंने बूथ अध्यक्षों की बातें ध्यान से सुनीं और विधानसभा चुनाव में उनकी मेहनत को सराहा। बूथ अध्यक्षों ने सपा मुखिया से करहल सीट न छोड़ने और यहीं से विधायक बने रहने की मांग की है। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि मैं करहल से विधायक रहूं या आजमगढ़ से सांसद, इसका फैसला पार्टी हाईकमान करेगी।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को अपने पैतृक गांव सैफई स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्टहाउस में करहल विधानसभा सीट से जुड़े बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक की। इसमें करीब 350 के आसपास बूथ अध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सेदारी की। करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में अखिलेश यादव ने सभी बूथ प्रभारियों का आभार जताया।
अखिलेश यादव से कार्यकर्ताओं ने कहा कि आप करहल विधानसभा सीट ना छोड़े और यहीं से विधायक रहें, ताकि इस इलाके को मजबूती मिल सके। अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं की सिलसिलेवार बात तो सुनी, लेकिन कहा कि यह निर्णय पार्टी हाईकमान करेगी। आप लोगों ने जो सुझाव दिए हैं, उस सिलसिले में आजमगढ़ के लोगों से भी बातचीत की जाएगी। पार्टी के बीच में बैठकर इस बाबत निर्णय लिया जाएगा। जो फैसला होगा, उसमें सब का मन रखा जाएगा।
बैठक में 350 बूथ अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, सेक्टर प्रभारी, प्रधान बुलाए गए थे । मालूम हो कि 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के निर्णय आने के बाद से इस बात की चर्चाएं लगातार चल रहीं हैं कि अखिलेश यादव विधायक रहना पसंद करेंगे या फिर सांसद। इसको लेकर राजनीतिक हलकों में काफी चर्चाएं चल रही हैं।