लखनऊ। कोरोना संकटकाल में पुलिस वाले जनता के दोस्त बनकर उभरे है, पुलिस के इस किरदार के कई सारे वीडियो सामने आ चुके है। प्रदेश पुलिस की आपात सेवा- 112 ने परिवार से दूर रहकर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के परिवारीजनों को भी राहत पहुंचाने का बीड़ा उठा लिया है। पुलिस या अन्य कर्मचारी अपने परिवारीजनों तक किसी भी तरह की मदद पहुंचाने के लिए 112 मिलाकर 2222 या सीधे 0522-2217711 पर कॉल कर मदद ले सकते हैं।
पुलिस कर्मी मेडिकल सहायता, दवाओं की जरूरत या किसी अन्य आपात स्थिति में 112 की सहायता ले सकते हैं। 11 मई से शुरू हुई इस सेवा का लाभ पुलिस कर्मियों ने 12 मई से लेना शुरू कर दिया है। दो दिन में 50 पुलिस व अन्य कर्मियों ने 112 की मदद ली है।
दरअसल कोरोना महामारी के दौरान अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों से निरंतर संवाद के दौरान पाया कि परिवार से दूर ड्यूटी कर रहे कर्मी अपने परिवारीजनों को लेकर चिंतित रहते हैं। उनकी इस चिंता को ध्यान में रखते हुए 112 की ओर से सभी पुलिस कर्मियों के लिए यह सेवा शुरू की गई है।
यूपी 112 के एडीजी असीम अरुण ने कहा कि हमारा पुलिस परिवार बहुत बड़ा और बहुत सक्षम है। हम अपने घर-परिवार से दूर हैं लेकिन अपने किसी साथी पुलिसकर्मी के परिवार के पास हैं। हम एक दूसरे की पारिवारिक जिम्मेदारी में सहयोग करके ही इस चुनौतीपूर्ण समय का मुकाबला कर सकते हैं।