‘देशवासियों के सामने दर्द नहीं कहूंगा तो कहां कहूंगा’, पीएम ने किया सबसे बड़ी पीड़ा का जिक्र

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अपने संबोधन में देश में नारी शक्ति के अपमान को अपनी सबसे बड़ी पीड़ा बताया। उन्होंने कहा, नारी का गौरव राष्ट्र के सपने पूरे करने में बहुत बड़ी पूंजी बनने वाला है। अगले 25 साल नारी शक्ति का स्वर्णकाल बनेगा।

उन्होंने कहा, ‘मैं लाल किले से अपनी एक पीड़ा और कहना चाहता हूं। मैं जानता हूं कि शायद यह लाल किले का विषय नहीं हो सकता, लेकिन मेरे भीतर का दर्द मैं कहां कहूंगा? देशवासियों के सामने नहीं कहूंगा तो कहां कहूंगा? यह पीड़ा है- किसी न किसी कारण से हमारे अंदर हमारे बोलचाल, व्यवहार और शब्दों में एक ऐसी विकृति आई है कि हम नारी का अपमान करते हैं।

उन्होंने कहा, क्या हम स्वभाव से, संस्कार से, रोजमर्रा की जिंदगी में नारी को अपमानित करने वाली हर बात से मुक्ति का संकल्प ले सकते हैं? नारी का गौरव राष्ट्र के सपने पूरे करने में बहुत बड़ी पूंजी बनने वाला है। यह सामर्थ्य मैं देख रहा हूं और इसलिए मैं इस बात का आग्रही हूं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here