देश को मोदी की सौगात: तमिलनाडु में सेना को सौंपे 118 अर्जुन टैंक

चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और केरल के दौरे पर निकले हैं। चेन्नई में उन्होंने 118 हाईटेक अर्जुन टैंक (MK-1A) सेना को सौंप दिया। प्रधानमंत्री ने सलामी भी दी। इस दौरान आर्मी चीफ एमएम नरवणे भी मौजूद रहे। इस टैंक को DRDO ने 8400 करोड़ की लागत से तैयार किया है।

अब प्रधानमंत्री कई विकास कार्यों का शुभारंभ भी करेंगे। कार्यक्रम में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलनीस्वामी भी मौजूद हैं। इसके बाद लगभग 3:30 बजे वह कोच्चि पहुचेंगे और यहां भी कई परियोजनाओं को लॉन्च करेंगे।

यही अर्जुन टैंक है। इसे DRDO ने तैयार किया है।
यही अर्जुन टैंक है। इसे DRDO ने तैयार किया है।

चेन्नई में इन परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे
– चेन्नई मेट्रो रेल फेज-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन होगा।
– रेलवे इलेक्ट्रिफिकेश का उद्घाटन।
– सेना को अर्जुन मेन बैटल टैंक (MK-1A) सौंपा जाएगा।
– ग्रैंड एनीकट कैनल सिस्टम के रिनोवेशन, एक्सटेंशन और मॉर्डनाइजेशन की आधारशिला रखी जाएगी।

Image result for नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में सेना को सौंपे 118 अर्जुन टैंक

कोच्चि में इन योजनाओं की शुरुआत होगी
– कोच्चि में BPCL की 6,000 करोड़ रुपए की प्रोपलीन डेरिवेटिव्स पेट्रोकेमिकल्स परियोजना।
– कोचीन पोर्ट पर 25 करोड़ रुपए की लागत वाले अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल सागरिका।
– कोचीन पोर्ट के रिनोवेशन और एक्सटेंशन वर्क की आधारशिला रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here