देश में कोरोना के मामले एक लाख के पार, मरने वालों की संख्या हुई 3163, 24 घंटों में 134 मौतें दर्ज

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब एक लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4970 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01,139 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 134 मौतें दर्ज हुई हैं। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3163 तक पहुंच गई है। मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में विदेशी भी हैं। वहीं राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2350 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में कुल 39,174 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। देश में अब कोरोना के कुल 58802 एक्टिव मामले हैं।

5 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश का हाल

  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 5236: यहां सोमवार को 259 नए मरीज सामने आए। लॉकडाउन-4 में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, खंडवा, देवास और बुरहानपुर को रेड जोन में रखा गया है। प्रदेश के बाकी जिले ग्रीन जोन में होंगे। यहां सभी तरह की आर्थिक गतिविधियां शुरू होंगी।
यह तस्वीर इंदौर की है। यहां अरबिंदो हॉस्पिटल में एक 88 साल की महिला ने कोरोना को मात दी। सोमवार को उनकी इलाज के बाद छुट्‌टी हो गई।
  • महाराष्ट्र, संक्रमित- 35058: राज्य में सोमवार को 2005 मरीज बढ़े और 51 लोगों की मौत हुई। यहां अब कंटेनमेंट के साथ सीलबंद जोन का विकल्प भी शामिल किया गया है। इसके तहत अगर किसी इमारत या हाउसिंग सोसायटी की कॉलोनी में कोई संक्रमित पाया जाता है तो पूरी कॉलोनी की बजाय उस इमारत या कैम्पस को सीलबंद किया जाएगा।
  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 4605: यहां सोमवार को रिकॉर्ड 9 हजार 114 सैंपल की जांच हुई। इनमें 141 पॉजिटिव मिले। प्रदेश में अब तक 2 हजार 783 मरीज ठीक हो चुके हैं और 118 की मौत हुई है।
यह तस्वीर लखनऊ की है। यहां लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे से गुजरते ट्रक में सवार प्रवासियों को बाजू से गुजरते दूसरे ट्रक में सवार प्रवासी ने कुछ इस तरह पानी के पाउच दिए।
  • राजस्थान, संक्रमित- 5629: यहां मंगलवार को 122 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से डूंगरपुर में 48, पाली में 29, नागौर में 16, उदयपुर में 10, कोटा में 5, जयपुर, झुंझुनूं और प्रतापगढ़ में 2-2, जबकि अजमेर, टोंक, झालावाड़ा, सिरोही, चूरू, दौसा, अलवर और धौलपुर में 1-1 मरीज मिला।
  • दिल्ली, संक्रमित- 10054: यहां सोमवार को 299 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, 283 मरीज ठीक हुए और 12 की मौत हुई। यहां कुल संक्रमितों में से 5409 का इलाज चल रहा है, जबकि 4485 मरीज ठीक हो चुके हैं। पशुपालन विभाग का दफ्तर 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया। यहां एक ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
यह तस्वीर गाजियाबाद की है। बिहार जा रहे मजदूरों के बच्चे थक कर कुछ इस तरह बैगों पर ही सो गए। प्रवासी मजदूरों को पुलिस राज्य की सीमा पार करने से रोक रही है। 
  • बिहार, संक्रमित- 1423: यहां सोमवार को 103 कोरोना संक्रमित मिले। इनमें से गोपालगंज में 31, बेगूसराय में 15, मुंगेर में 7, नालंदा में 5, सहरसा में 3, जबकि खगड़िया, नवादा सुपौल और पूर्णिया में 1-1 मरीज मिला। राज्य में लॉकडाउन-4 में कितनी छूट मिलती है इसका फैसला सरकार 1-2 दिन में करेगी। अभी लॉकडाउन-3 के नियम चलते रहेंगे।
यह तस्वीर पटना की है। इस मां की तकलीफ को समझा जा सकता है। सिर पर बोझ और गोद में बेटी को लेकर यह अपने गांव तक कैसे पहुंचेगी?
राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या और उनमें हुई बढ़ोतरी इस प्रकार से है-
अंडमान और निकोबार- 33, आंध्रप्रदेश में 2474(+67), अरुणाचल प्रदेश-1, असम- 107(+6), बिहार-1391(+129), चंडीगढ़-196(+5), छत्तीसगढ़- 93(+9), दिल्ली-10054, दादरा नगर हवेली- 1, गोवा -38(+9), गुजरात- 11745(+366), हरियाणा-928(+18), हिमाचल प्रदेश- 90(+10), झारखंड-223, कर्नाटक-1246(+99), केरल-630(+29), मध्यप्रदेश-5236(+259), महाराष्ट्र- 35058 (+2005), मणिपुर-7, मिजोरम-1, मेघालय-13, ओडिशा- 876(+48), पुडुचेरी-18(+5), पंजाब- 1980(+16), राजस्थान- 5507(+305), तमिलनाडु- 11760(+536), तेलंगाना- 1597(+46), त्रिपुरा-167, जम्मू-कश्मीर-1289(+106), लद्दाख-43, उत्तरप्रदेश में 4605(+346), उत्तराखंड -93(+1), पश्चिम बंगाल में 2825(+149) मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here