लखनऊ। एक बार फिर से किसान संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन की तैयारी कर रहा है। बैठक में 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर रैली निकालकर डीएम के माध्यम से ज्ञापन दिया जाएगा। इसके अलावा हरियाणा के जींद में विशाल किसान महापंचायत करने का निर्णय लिया गया।
मोर्चा से जुड़े किसान नेताओं का कहना है कि मार्च के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जा रहा है। यूपी के नेता मुकुट सिंह ने बताया कि 26 जनवरी 2021 को आंदोलन को बदनाम करने के लिए साजिश की गई थी, उसको लेकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।
5000 रुपए पेंशन देने की मांग
मुकुट सिंह ने बताया कि किसानों की एकजुटता प्रदर्शित करते हुए एमएसपी कानूनी गारंटी योजना को लागू करने की मांग करेंगे। इस दौरान सम्पूर्ण कर्जा मुक्ति ,5000 रुपए प्रति माह किसान पेंशन देने , फसल बीमा राशि दिलाने, कृषि भूमि के अधिग्रहण पर रोक लगाने, लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड के षड्यंत्र कर्ता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ट्रेनी के इस्तीफे ,दिल्ली में किसानों पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमों को रद्द करने की मांग के साथ साथ स्थानीय मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद निकलेगा मार्च
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि जिला स्तर पर किसान संगठन गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र ध्वज फहराने के शासकीय कार्यक्रम के बाद ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। बैठक में संसद के बजट सत्र के दौरान किसानों के संसद मार्च निकालने का निर्णय लिया गया जिसकी मार्च माह में तारीख का ऐलान 26 जनवरी को जींद में किया जाएगा।
मलब्रोस इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड की शराब फैक्ट्री बंद करने के लिए 5 महीने से चल रहे आंदोलन का समर्थन करने की घोषणा की गई। संयुक्त किसान मोर्चा ने मध्यप्रदेश के रीवा जिले में 80 दिन से चल रहे सूअर पालकों के आंदोलन को समर्थन किया ।