दो छोटी बच्चियों ने बताया कितना जरूरी है आरोग्य सेतु एप

दोनों बच्चियों का बनाया हुआ वीडियो तेजी से सोशल नेटवर्किंग साइट पर हो रहा वायरल 
लखीमपुर-खीरी। कोरोना पर सटीक और सही जानकारी देने के साथ ही निगरानी के लिए बनाए गए आरोग्य सेतु एप की महत्तता को शहर की दो छोटी बच्चियों ने बताने का प्रयास किया है। इन छोटी बच्चियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह दोनों छोटी बच्चियां आरोग्य सेतु एप का आपके मोबाइल में होना कितना जरूरी है इस बारे में बता रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिस आरोग्य सेतु का व्यापक प्रचार कर लोगों को इस ऐप की महत्वता बताने का प्रयास किया जा रहा है और इस ऐप के जरिए लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, साथ ही ऐप कोरोना संक्रमितों की निगरानी का एक बेहतर विकल्प भी बताया जा रहा है। यह ऐप कितना महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि सरकार इसके व्यापक प्रचार-प्रसार पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रही है कई बड़ी सेलिब्रिटी हस्तियों से इसका प्रचार कराया जा रहा है।
वहीं सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इन सभी सेलिब्रिटी को फेल कर दिया है। शहर के मोहल्ला सदर बाजार मेन रोड निवासी अतुल सक्सेना की बड़ी बेटी विधि सक्सेना (8) परिधि सक्सेना (5) का एक वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में दोनों बच्चियां कोरोना के खतरे से लोगों को सावधान करने, वायरस प्रभावित क्षेत्र एवं संक्रमित मरीजों से उचित दूरी बनाए रखने के लिए भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु ऐप का व्यापक प्रचार करती दिख रहीं हैं। शहर की दोनों बहनें विधि एवं परिधि ने भी जो संदेश देने का प्रयास किया है वह अपने आप में बहुत सुन्दर संदेश है।
दोनों बहनों ने आरोग्य सेतु ऐप को सभी से अपने सभी मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए निवेदन किया है। विधि सक्सेना कक्षा चार की एवं परिधि सक्सेना अपर के.जी. की छात्राएं हैं। आरोग्य ऐप के गीत के साथ दोनों बहनों ने अपने संदेश में “आरोग्य ऐप की विधि, बतायेगी सुरक्षा की परिधि” में ऐप के लोगो का प्रयोग करते हुए उसके मॉडल को भी आकर्षक रूप में दर्शाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here