नाइट कर्फ्यू के बीच रोड पर टहलने निकला चोर, दरोगा-सिपाही ने पीटा, लाइन हाजिर

कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र में कथित चोर की पिटाई के मामले में शिवगोदावरी चौकरी प्रभारी और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। दरअसल, शनिवार रात चौकी प्रभारी और सिपाही ने एक युवक को पकड़कर बीच रोड पर पीटा था। लोगों ने इसे नाइट कर्फ्यू के बीच पुलिसिया कहर बताकर घटनाक्रम का वीडियो वायरल कर दिया। मामला कमिश्नर असीम अरुण तक पहुंचा तो उन्होंने जांच के आदेश दिए। जांच में दोषी पाए जाने पर DCP पूर्वी ने चौकी प्रभारी और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया।

दरअसल, कोरोना के बढ़े संक्रमण के चलते कानपुर में नाइट कर्फ्यू प्रभावी है। ऐसे में रात के समय घर से बेवजह बाहर निकलने वालों पर पुलिस सख्ती कर रही है। शनिवार रात सिपाही रमेश ने एक युवक को पकड़ा और चौकी प्रभारी शिव दर्शन शर्मा ने उसे लाठी से पीट दिया। रविवार को घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया।

जिसमें बताया जा रहा था कि युवक नाइट कर्फ्यू के दौरान घर के बाहर टहलने निकला था‚ तभी चौकी प्रभारी और सिपाही ने उसे पकड़कर पीट दिया। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने इस प्रकरण की जांच DCP पूर्वी अनूप सिंह को दे दी। DCP पूर्वी अनूप सिंह ने अपनी जांच में प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए दरोगा और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।

DCP बोले वीडियो का नाइट कर्फ्यू से कोई संबंध नहीं

DCP अनूप सिंह ने बताया कि वीडियो का नाइट कर्फ्यू से कोई संबंध नहीं है‚ बल्कि पुलिस ने एक चोर को पकड़ा था। पकड़ा गया युवक आतिफ है‚ जो शिवगोदावरी क्षेत्र में शादिक की चमड़ा फैक्ट्री में काम करता है।आतिफ ने शादिक की फैक्ट्री से 12 बेल्ट चोरी की थी। जिसके संबंध में शादिक ने रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।

रात में गश्त के दौरान आतिफ पुलिस के हाथ लग गया था। उसकी तलाशी में चोरी की बेल्ट भी बरामद हो गई है। पुलिस ने उसे पकड़ा तो वह मारपीट पर उतारू हो गया‚ जिस पर दरोगा और सिपाही ने उसके साथ मारपीट कर दी। दरोगा और सिपाही ने आतिफ के साथ मारपीट की है‚ जिसके चलते उन्हें लाइन भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here