अररिया। बिहार के अररिया जिले में एक अफसर की हनक देखने को मिली। यहां एक सिपाही ने अफसर की गाड़ी रोककर लॉकडाउन का पास मांगा और नहीं दिखाने पर 500 रुपए फाइन देने के लिए कहा तो अफसर गाड़ी से उतरे और स्थानीय सभी पुलिस अधिकारियों को तलब कर लिया। मौके पर सिपाही से उठक-बैठक करवाई गई। इसके बाद सिपाही ने अफसर के पैर छूकर माफी भी मांगी। वहां मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना दो दिन पहले की है। मंगलवार को इसका वीडियो सामने आया है।
मामले में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। सिपाही खुद उठक-बैठक करने लगा। कृषि विभाग के अफसर मनोज ने उठक-बैठक नहीं करवाई है। मैंने खुद मामले की जांच की है। सिपाही का नाम गोनू तात्मा है और उसकी तैनाती अररिया जिले के बैरगाछी में है।
डीजीपी ने जताई कड़ी नाराजगी
मामला सामने आने के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा- यह घटना शर्मनाक है। सरकार को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। यह गलत हुआ है। इस तरह के मामले में जो भी दोषी पाया जाए, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
राजद ने कहा- ये कोरोना योद्धाओं का अपमान, भाजपा ने भी निंदा की
इस मामले पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस तरह की हरकत कोरोना योद्धाओं का अपमान है। अफसर पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने भी घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि जवान ने अपने कर्तव्य का पालन किया है। शासन इस मामले में संज्ञान लेगा।