उन्नाव: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ हत्याकांड में जिस तरह से ड्रम का प्रयोग किया गया था, उसके बाद नीले ड्रम के पर तरह-तरह के मीम्स बन रहे हैं, लोग रील बना रहे हैं। वहीं देश के अलग-अलग जिलों से पत्नी से प्रताड़ित पतियों की खबरें भी आम हो गई हैं। ऐसा ही एक मामला उन्नाव की सदर कोतवाली के मोती नगर से आया है। जहां के रहने वाले सुभाष मिश्रा का आरोप है कि उनकी पत्नी का किसी के साथ अफेयर है, जिसका विरोध करने पर पत्नी ड्रम में भरकर जान से मार देने की धमकियां भी देती है।
पति सुभाष मिश्रा ने बताया कि उन्होंने अब तक 100 से अधिक वीडियो सोशल मीडिया यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए हैं, लेकिन न्याय नहीं मिला है। उन्होंने उन्नाव एसपी कार्यालय में भी शिकायत की है। उन्हें उन्नाव पुलिस से मदद मिलने की उम्मीद है।
मेरठ कांड के बाद से पत्नी से लगता है डर
पति सुभाष का कहना है कि पत्नी उन्हें मेरठ कांड की याद दिलाती है। कहती है, वो नीला ड्रम याद है न। पति ने बताया कि पत्नी की धमकी के बाद से हम काफी डर गए है और मंगलवार को उन्नाव के एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
पति पर मारपीट का आरोप लगाया
उन्नाव के मोतीनगर निवासी सुभाष मिश्रा का 2013 में विवाह हुआ था। इनका एक आठ वर्षीय बेटा भी है। शुरुआत में सब ठीक रहा, लेकिन मामला तब बिगड़ा जब पति सुभाष ने पत्नी पर आरोप लगाया कि उसका किसी से अफेयर है। अफेयर को लेकर पति-पत्नी में अकसर विवाद होने लगा और नौबत मारपीट तक आ गई। पत्नी का कहना है कि पति उसे गंदी गालियां देते हैं और उसके साथ कई बार मारपीट भी कर चुके हैं।
एक ही मकान में दोनों अलग रहते हैं
पत्नी का कहना है कि अब उन दोनों के बीच पति-पत्नी के जैसे संबंध नहीं है और वह पति से अलग मकान के ऊपर के हिस्से में रहती है। पत्नी का कहना है कि वह पेशे से टीचर है और ईद के दिन घर से बाहर गई थी। वापस घर लौटने पर पति वीडियो बना रहे थे और अपशब्द कह रहे थे। इससे गुस्सा आ गया और तब उसने भी नीले ड्रम वाली बात कह दी। इस मामले में दोनों परिवार अपने-अपने बच्चों का पक्ष ले रहे हैं।