नेहा सिंह राठौर की एक पोस्ट पर दर्ज हुई FIR, जानें मामला

भोपाल: सीधी कांड पर सोशल मीडिया में की गई एक पोस्ट को लेकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। भोपाल के हबीबगंज थाने में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी सूरज खरे की ओर से शिकायत की गई थी। इसी के बाद हबीबगंज थाने में पुलिस ने नेहा सिंह राठौर के खिलाफ FIR दर्ज की। हालांकि, नेहा सिंह ने इस मामले पर भी रिएक्ट किया और ट्वीट कर बीजेपी को घेरा है।

क्यों दर्ज हुआ नेहा सिंह पर केस

BJP अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी सूरज खरे की ओर से कहा गया कि सीधी कांड को लेकर किए गए पोस्ट में आरोपी को RSS की गणवेश ड्रेस में दिखाया गया। इसी को लेकर पुलिस में मामला पहुंचा। जिसमें नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर हो गई। धारा 153 (क) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में नेहा सिंह राठौर ने रिएक्ट भी किया है।

एफआईआर पर नेहा ने किया रिएक्ट

नेहा सिंह ने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने आदिवासी व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने का विरोध किया तो बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी ने मेरे खिलाफ FIR दर्ज करवा दी। गजब है इनका आदिवासी प्रेम..!’ इससे पहले उन्होंने 6 जून को एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा ‘M P में का बा..?Coming Soon..’ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here