न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर, जिसने दुनिया के हाथ से छीन लिया भारतीय सिनेमा का एक उज्ज्वल सितारा

मुम्बई। आखिरकार इरफान जिंदगी की जंग हार गए। करीब दो साल से वे एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे थे। इसकी जानकारी इरफान ने खुद ही ट्विटर पर दी थी। उन्होंने 5 मार्च 2018 को ट्वीट करके कहा था कि वे एक खतरनाक बीमारी से पीडि़त हैं। कुछ दिनों बाद उन्होंने एक और ट्वीट करके बताया कि उन्हें ‘न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर’ है।

इरफान ने बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी दमदार अभिनय का लोहा मनवाया था। उनके असमय जाने से सभी दुखी है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड से लेकर आम भारतीय इरफान का जाने का दुख व्यक्त कर रहे हैं।

2018 में जब इरफान ने अपनी बीमारी के बारे में ट्विटर पर जानकारी साझा की थी तो जैसे उनको यकीन नहीं हुआ था वैसे ही अन्य किसी को यकीन नहीं हुआ था कि ऐसी गंभीर बीमारी से वह पीड़ित हैं।

अपने ट्वीट में उन्होंने उन्होंने लिखा था, “जीवन में अनपेक्षित बदलाव आपको आगे बढ़ना सिखाते हैं। मेरे बीते कुछ दिनों का लब्बोलुआब यही है। पता चला है कि मुझे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हो गया है। इसे स्वीकार कर माना मुश्किल है, लेकिन मेरे आसपास जो लोग हैं, उनका प्यार और उनकी दुआओं ने मुझे शक्ति दी है। कुछ उम्मीद भी बंधी है। फिलहाल बीमारी के इलाज के लिए मुझे देश से दूर जाना पड़ रहा है, लेकिन मैं चाहूंगा कि आप अपने संदेश भेजते रहें।

अपनी बीमारी के बारे में इरफान ने आगे लिखा था, “न्यूरो सुनकर लोगों को लगता है कि ये समस्या जरूर सिर से जुड़ी बीमारी होगी, लेकिन ऐसा नहीं है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप गूगल कर सकते है। जिन लोगों ने मेरे शब्दों की प्रतीक्षा की, इंतजार किया कि मैं अपनी बीमारी के बारे में कुछ कहूं, उनके लिए मैं कई और कहानियों के साथ जरूर लौटूंगा।

इरफान के इस ट्वीट के बाद गूगल पर इसके बारे में खूब सर्च हुआ था। लंदन से इलाज करवाकर पिछले साल 2019 में इरफान मुंबई लौट आए थे। मुंबई में वह कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में ही ट्रीटमेंट और रुटीन चेकअप करवा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here