न्यू लॉन्च: पियाजियो ने लॉन्च किया मोस्ट अवेटेड अप्रिलिया SXR 160

Aprilia SXR 160 front right blue

नई दिल्ली। पियाजियो इंडिया ने भारतीय बाजार में अपना मोस्ट अवेटेड अप्रिलिया SXR 160 स्कूटर लॉन्च कर दिया है। ये मैक्सी स्कूटर है जिसे कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.26 लाख रुपए है।

कंपनी ने कुछ सप्ताह पहले 5000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी। इसकी डिलिवरी साल के आखिर तक शुरू होगी। बता दें कि ये भारत का सबसे पावरफुल इंजन वाला स्कूटर भी है।

इसकी लॉन्चिंग पर पियाजियो इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर, डिएगो ग्रैफी ने कहा, “हम भारत में अपने सभी ग्राहकों के लिए मोस्ट अवेटेड प्रीमियम स्कूटर अप्रिलिया SXR 160 को लॉन्च करके खुश हैं। इसे इटली में डिजाइन किया गया है। ये बेहद पावरफुल और पूरी तरह कम्फर्ट स्कूटर है। ये देश की सभी डीलरशिप पर उपलब्ध रहेगा।”

अप्रिलिया SXR 160 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इस मैक्सी स्कूटर में ट्विन-क्रिस्टल LED हेडलैम्प के साथ LED DRLs दिए हैं। इसमें डबल ब्लिंकर, वाइड फ्रंट अप्रोन, लंबी फ्लाईस्क्रीन, उठा हुआ हैंडलबार और चौड़ी सीट दी है, जो ग्रे और रेड कलर की सिलाई के साथ आती है। स्कूटर में मैट ब्लैक डिजाइन के साथ डार्क क्रोम एलिमेंट का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक भी देते हैं।

स्कूटर में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, जिसमें स्पीड के लिए रेडडॉट्स, टेक्नोमीटर, ऑडोमीटर, एवरेज, टॉप स्पीड, फ्यूल गेज, इंजन मालफंक्शन इंडीकेटर, ABS इंडीकेटर जैसी कई जानकारी मिलेंगी। राइडिंग के दौरान इससे स्मार्टफोन को भी कनेक्ट कर पाएंगे। स्कूटर की सिक्योरिटी के लिए इसमें अलार्म और लोकेशन ट्रैकर जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

अप्रिलिया SXR 160 में 160cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 11 bhp पर 7,100 rpm और 12 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन के साथ एडजेस्टेबल रियर शॉक दिए हैं। सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ट्विन पोट हाइड्रोलिक ब्रेक सिंगल चैनल ABS दिया है। इसे मैट ब्लू, ग्लॉसी व्हाइट, मैट ब्लैक और ग्लॉसी रेड कलर में खरीद पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here