नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने ऋषभ पंत को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है। मोहम्मद कैफ ने कहा है कि ऋषभ पंत एक अटैकिंग बल्लेबाज हैं और उनका एक रोल निर्धारित होना चाहिए। कैफ ने कहा कि ऋषभ पंत को पहली ही गेंद से अटैक करना चाहिए।
आकाश चोपड़ा के साथ उनके यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान मोहम्मद कैफ ने कहा, ऋषभ पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसीलिए बचे हुए ओवर्स के आधार पर आपको उनका नंबर निर्धारित करने की जरुरत है। ऋषभ पंत को एक क्लियर मैसेज मिलना चाहिए । उनके अंदर ये शंका नहीं होनी चाहिए कि सिंगल लेना है या फिर अटैक करके खेलना है। वो एक अटैकिंग प्लेयर और पहली ही बॉल से उन्हें अटैक करना चाहिए।
मोहम्मद कैफ ने ये भी बताया कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम मीटिंग के दौरान रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली साथ ऋषभ पंत के बैटिंग ऑर्डर को लेकर काफी चर्चा होती थी।
पोंटिंग और दादा के साथ हमारी इस बात को लेकर काफी चर्चा होती थी कि ऋषभ पंत को नंबर 3 पर भेजना है या नंबर 4 पर भेजना है। आखिर में हमने फैसला लिया कि उन्हें आखिर के 10 ओवरों में बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा। उन्हें कम से कम 60 गेंद मिलनी चाहिए, चाहे वो नंबर 3 पर बैटिंग करें या फिर नंबर 5 पर बैटिंग करें। यहां पर बल्लेबाजी क्रम से मतलब नहीं है लेकिन ऋषभ पंत को आखिर के 10 ओवर मिलने चाहिए।
भारतीय क्रिकेट टीम में यही चीज नहीं हो रही है। भारतीय टीम में उनको कोई खास रोल नहीं दिया गया है। उन्हें फिनिशर या अटैकर एक रोल दिया जाना चाहिए। भारतीय टीम में उनका कोई स्लॉट फिक्स नहीं है लेकिन हमने दिल्ली कैपिटल्स में ऐसा कर रखा है। इसी वजह से वो आईपीएल में इतने सफल भी हैं।