नई दिल्ली। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने पसंदीदा बल्लेबाजी पार्टनर के बारे में बताया है। ऋषभ पंत के मुताबिक उन्हें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के साथ बल्लेबाजी करने में काफी मजा आता है।
दिल्ली कैपिटल्स के साथ बातचीत करते हुए ऋषभ पंत से यह सवाल पूछा गया, जिसको लेकर उन्होंने कहा, “मेरे पसंदीदा बैटिंग पार्टनर धोनी हैं, लेकिन हमें साथ में बल्लेबाजी करने का मौका काफी कम ही मिलता है। हालांकि अगर वो रहते हैं, तो सबकुछ आसान हो जाता है। वो प्लान देते हैं और हमें बस उसे फॉलो करना होता है। जिस तरह उनका दिमाग चलता है, खासकर लक्ष्य का पीछा करते हुए, वो काफी शानदार है। ऋषभ पंत ने सीनियर प्लेयर्स की भी तारीफ की है
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। उन्होंने टीम के सीनियर प्लेयर्स की भी तारीफ की है और कहा मुझे विराट कोहली और रोहित शर्मा के बल्लेबाजी करने में काफी मजा आता है। जब भी आप किसी भी सीनियर प्लेयर्स के साथ खेल रहे होते हैं, तो इसका अनुभव ही अलग होता है। आपको मजा भी आता है और पता चलता है कि किस तरह उनका दिमाग काम करता है। यह अलग ही कमेस्ट्री है। यहां तक कि आईपीएल में शिखर धवन और श्रेयस अय्यर के साथ खेलने का अच्छा अनुभव है।”
आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने भारत के लिए 13 टेस्ट में 814 रन, 16 वनडे में 374 रन और 28 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 410 रन बनाए हैं। इस बीच ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर में दो शतक भी लगाए हैं और वो शतक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में ही आए हैं।
वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ऋषभ पंत को भारत के फुलटाइम विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन इस साल की शुरुआत में उन्होंने वनडे और टी20 की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह गंवा दी है और टेस्ट क्रिकेट में वो विदेशों में होने वाले मैच में ही खेल रहे हैं।
ऋषभ पंत की लगातार आलोचना एक तरह से आउट होने के कारण भी काफी हुई है। हालांकि कोविड 19 के कारण मिले ब्रेक से ऋषभ पंत को काफी फायदा हुआ होगा और उन्हें अपनी कमियों पर काम करने का मौका भी मिला होगा।