फतेहपुर। जिले में गुरुवार की बीती रात बदमाशों ने एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार के घर धावा बोला और घर के पीछे की ओर सो रहे उनके पिता पर चाकू से वार कर घायल कर दिया तथा हाथों को बांधकर घर का दरवाजा खुलवाया। तमंचा और चाकू से लैस बदमाशों ने गृह स्वामी से उनके पुत्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की और बाद में चलते वक्त यह कहकर लौट गए कि गलत लोकेशन में चले आए।
Advertisement
सूचना मिलने पर रात में ही पुलिस पहुंची। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। गृह स्वामी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा में एक दैनिक समाचार के पत्रकार राहुल यादव का घर है। आज बीती रात को उनके पिता अमरजीत सिंह यादव घर के पीछे की ओर सो रहे थे। लगभग 2:00 बजे रात को तीन बदमाश उनके पास पहुंचे। उन्हें जगाया गृह स्वामी के अनुसार दो बदमाशों के पास तमंचे थे तथा एक के पास चाकू था।
घायल अमरजीत यादव ने बताया कि एक बदमाश ने उनके सीने में चाकू मारी। लेकिन पीछे हट जाने के कारण उनके कंधे के पास चाकू लगी। इसके बाद गृह स्वामी की ही चादर से उनके दोनों हाथ पीछे से बांध दिए तथा दरवाजा खुलवाने का दबाव बनाया।
बदमाशों के दबाव के कारण गृह स्वामी अमरजीत सिंह ने दरवाजा खुलवा दिया। अंदर घुसे बदमाश घर के अंदर इधर उधर देखते रहे। कोई लूटपाट नहीं की लेकिन उन्होंने गृह स्वामी से उनके पुत्रों के बारे में पूछा जब गृह स्वामी ने उन्हें बताया कि उनके केवल एक पुत्र है, तो बदमाश यह कह कर लौट गए कि गलत लोकेशन में चले आए।
बदमाशों ने यह घटना करने के पहले पड़ोस की तीन घरों के दरवाजे में सिटकनी लगा दी थी ताकि शोर मचाने पर कोई पड़ोसी बचाने न आने पाए। घटना के तुरंत बाद गृह स्वामी ने परिवार के अन्य सदस्यों को भी जगाया और पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलने पर रात को ही पुलिस पहुंची।
कोतवाल नन्दलाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर तत्काल पहुची और पूरे मामले की छानबीन करने के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों को शीघ्र ही शिनाख्त करने घटना का खुलासा किया जायेगा। वहीं, घायल गृह स्वामी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।