परिवहन मंत्री का करीबी बताकर बेरोजगारों से ठगी, कुशीनगर का युवक लखनऊ में ग‍िरफ्तार

लखनऊ। एसटीएफ ने परिवहन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित कुशीनगर के खड्डा स्थित वार्ड नंबर 11 निवासी अनूप दूबे को बीबीडी से पकड़ा गया है। अनूप के पास से परिवहन विभाग के दो फर्जी नियुक्ति पत्र भी बरामद किया गया है। एसटीएफ में सीओ दीपक कुमार सिंह के मुताबिक आरोपित खुद को परिवहन मंत्री का करीबी बताकर लोगाें को झांसे में लेता था।

अनूप के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस टीम गठित की गई थी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। छानबीन में पता चला कि अनूप ले कुछ लोगों को परिचालक पद पर स्थायी नियुक्ति पत्र देने के लिए बुलाया था। आरोपित ने बताया कि वह कथित पत्रकार है। अनूप ने खुद को पत्रकार बताकर परिवहन मंत्री से मुलाकात की थी। इसके बाद वह बेरोजगार युवकों से संपर्क कर उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देता था।

आरोपित ने परिवहन विभाग में परिचालक के पद पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर प्रति व्यक्ति तीन लाख रुपये लिए थे। एक लाख रुपये वह एडवांस लेता था और शेष दो लाख नियुक्ति पत्र दिलाने के समय लेने की बात करता था। आरोपित ने सोमवार को मऊ के दोहरीघाट निवासी संदीप प्रजापति और घोसी निवासी नरेश राय को नियुक्ति पत्र देने के लिए बुलाया था। अनूप के खिलाफ बीबीडी थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। आरोपित के साथ और कौन लोग फर्जीवाड़े में शामिल हैं, इसके बारे में एसटीएफ पता लगा रही है।

चोरों ने उड़ाया लाखों का माल, डीवीआर भी ले गए : ठाकुरगंज में मंगलवार दिनदहाड़े चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए। पीड़ित अमित कुमार राव बरावन कला ठाकुरगंज में रहते हैं। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की पत्नी प्रियंका कुमारी दोपहर करीब 12.30 बजे घर से बेटी को स्कूल लेने गई थीं। घर वापस आने पर उन्होंने देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। पीड़ित ने बताया कि घर के अंदर अलमारी में लाखों के जेवरात व 25 हजार नकद चोर उड़ा ले गए। घर में लगे कैमरे का डीवीआर भी चोर अपने साथ ले गए।

पंखे से फंदा लगाकर युवती ने की खुदकुशी : अर्जुनगंज में पंखे में दुपट्टे से फंदा बनाकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। सुशांत गोल्फ सिटी थाना इंस्पेक्टर के मुताबिक आशीष पाल जो ग्रीन सिटी अर्जुनगंज में रहते हैं। उन्होंने सूचना दी कि सोमवार रात उनकी बहन कुमार ज्योति पाल ने घर के अंदर कमरे में लगे पंखे में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली है। मौके पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here