परिवहन मंत्री ने कैसरबाग बस अड्डे का दौरा कर लिया तैयारियों का जायजा

लखनऊ। लाॅकडाउन-5.0 शुरू होने के साथ ही 1 जून से प्रदेश में रोडवेज बस सेवा को भी बहाल कर दिया गया। सोमवार सुबह परिवहन मंत्री अशोक ने कैसरबाग बस अड्डे का दौरा कर वहां की गई तैयारियों का जायजा लिया। मंत्री के साथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डाॅ. राज शेखर भी मौजूद रहे। मंत्री ने बसों में बैठे यात्रियों से सैनिटाइजेशन आदि को लेकर जानकारी हासिल की। साथ सभी को मास्क आदि लगाकर ही यात्रा करने को कहा।

 

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा, करीब दो महीने बाद उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक यातायात फिर से शुरू हो रहा है। प्रदेश में रोडवेज सहित निजी बसों को भी सेवा शुरू करने की अनुमति दी गयी है। छोटी दूरी के लिए टैक्सी सेवा को भी बहाल कर दिया गया है। कोरोना महामारी के लिए बस स्टेशनों पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सभी यात्रियों को कहा गया है कि वह मास्क लगाकर और सैनिटाइजर लेकर ही यात्रा करें। थोड़ी-थोड़ी देर पर हाथ को सैनिटाइज करते रहें।

परिवहन विभाग को भी यात्रियों को सैनिटाइज कराने व मास्क उपलब्ध कराने को कहा गया है। मंत्री ने बताया कि ड्यूटी पर आने वाले बस ड्राइवरों, कंडक्टरों व यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। रोडवेज कर्मचारियों को महामारी के संक्रमण से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here